जयपुर.प्रदेश की भूमिगत मेट्रो की सुरक्षा को लेकर रेलवे मेट्रो सेफ्टी कमिश्नर की टीम ने निरीक्षण शुरू कर दिया है. जहां सोमवार को अधिकारियों से चर्चा की गई. वहीं मंगलवार को चांदपोल से बड़ी चौपड़ तक मेट्रो का ट्रायल रन और स्टेशन का निरीक्षण किया गया.
जयपुर मेट्रो फेज वन बी पार्ट के भविष्य का निर्धारण करने के लिए रेलवे मेट्रो सेफ्टी कमिश्नर की टीम जयपुर में है. चांदपोल से बड़ी चौपड़ तक मेट्रो संचालन से पूर्व मेट्रो का ट्रायल रन लेकर निरीक्षण किया जा रहा है. निरीक्षण के पैमाने पर खरा उतरने के बाद ही भूमिगत मेट्रो संचालन की अनुमति मिलेगी. निरीक्षण के दौरान मंगलवार को छोटी चौपड़ और बड़ी चौपड़ मेट्रो स्टेशन पर पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम, फायर सेफ्टी, ट्रेन इंफॉर्मेशन मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर, सिगनल एंड टेलीकॉम, रोलिंग स्टॉक टेस्टिंग के साथ ही चांदपोल से बड़ी चौपड़ तक ट्रैक पर मेट्रो को चलाकर भी निरीक्षण किया गया.