जयपुर. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले बेरोजगार युवा लगातार अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं. पिछले 32 दिनों से बेरोजगार मांगों की पूर्ति को लेकर शहीद स्मारक पर डंटे हुए हैं. कई बार सरकार और बेरोजगार प्रतिनिधिमंडल की वार्ता भी हुई लेकिन हर बार वार्ता विफल रही.
ऐसे में अब युवाओं ने अपनी मांगों को लेकर एक अनूठे अंदाज में सरकार से गुहार लगाई है. बेरोजगार युवाओं ने शहीद स्मारक के बाहर सड़क पर दंडवत करते हुए हाथ जोड़कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से न्याय की गुहार करते हुए मांगें पूरी करने की अपील की है.
उपेन यादव के नेतृत्व में प्रदर्शन राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में शहीद स्मारक पर बेरोजगार युवा अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. बेरोजगारों ने 24 नवंबर को यूपी में महापड़ाव डालने और राहुल और प्रियंका की रैली में कांग्रेस का विरोध करने की चेतावनी दी हुई है. इस सिलसिले में उपेन यादव यूपी भी जाकर आए हैं. जहां उन्होंने लखनऊ स्थित कांग्रेस कार्यालय के बाहर प्रदर्शन भी किया. बेरोजगार युवा काले झंडे लेकर यूपी पहुंचे थे.
पढ़ें.Jan Jagran Abhiyan: महंगाई के खिलाफ Congress का हल्ला बोल, मंत्री Dotasra ने किया पैदल मार्च...VAT कटौती के संकेत
उपेन यादव ने बताया कि हमारे बेरोजगार साथी यूपी में महापड़ाव की तैयरियां कर रहे हैं. प्रदेश में भी हमारी युवा साथी लगातार प्रयास कर रहे हैं. जिससे अधिक से अधिक युवा यूपी में महापड़ाव डाल सकें. उपेन ने एक बार फिर चेतावनी देते हुए कहा कि 24 नवंबर को यूपी में महापड़ाव में 300 से अधिक महिलाएं शामिल होंगी. यूपी में बेरोजगार काले झंडों के साथ प्रियंका गांधी और राहुल गांधी की रैली में जाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि हम आज फिर दंडवत करते हुए गांधीवादी तरीके से सरकार के सामने मांगे पूरी करने की गुहार लगा रहे हैं.
हमने दशहरा, दीवाली, भाई दूज हर त्योहार यहां मनाया है. हमारे कुछ साथियों को डेंगू हो चुका है. इसके बावजूद भी सरकार हमारी मांगों को लेकर भी कोई सुनवाई नहीं कर रही. बेरोजगारों ने उम्मीद जताई है कि 24 नवंबर से पहले ही शायद सरकार हमारी मांगों को मान लेगी और हमें वहां महापड़ाव नहीं डालना पड़ेगा. यदि सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं करती है तो यूपी में 24 नवंबर को एक बड़ा धमाका होगा.