जयपुर.आवासन मंडल अध्यक्ष शांति धारीवाल की अध्यक्षता में बुधवार को संचालक मंडल की 247वीं बोर्ड बैठक हुई, जिसमें कई अहम फैसले लिए गए. बैठक में मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत जयपुर में सेक्टर-8 प्रताप नगर में ईडब्लूएस के 177 फ्लैट और एलआईजी के 130 फ्लैट बनाने का निर्णय लिया गया. इनकी कीमत 7 लाख 11 हजार रुपये और 11 लाख 11 हजार रुपये रहेगी.
इसी तरह प्रताप नगर सेक्टर 26 में ईडब्लूएस के 726 और एलआईजी के 620 फ्लैट सहित कुल 1346 फ्लैट बनेंगे. इनकी कीमत 7 लाख 65 हजार रुपये और 11 लाख 10 हजार रुपये रहेगी. इसी तरह भिवाड़ी के अरावली विहार योजना में मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत ही 808 फ्लैट बनेंगे. इनमें ईडब्लूएस के 536 और एलाईजी के 272 फ्लैट बनेंगे. इनकी कीमत 7 लाख 1 हजार रुपये और 10 लाख 42 हजार रुपये रहेगी. जयपुर में बनने वाले फ्लैट जी+12 और भिवाड़ी के फ्लैट जी+3 होंगे.
कोचिंग हब के पास बनेंगे स्टूडियो अपार्टमेंट...
जयपुर के प्रताप नगर योजना में बन रहे कोचिंग हब के पास सेक्टर-8 में 300 स्टूडियो अपार्टमेंट बनाए जाएंगे. एक अपार्टमेंट 425 वर्ग फीट में निर्मित किया जाएगा. इसकी कीमत 8 लाख 50 हजार रुपये रखी जाएगी. इन अपार्टमेंट के बनने से कोचिंग हब में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को रहने की समस्या का समाधान होगा.
पढ़ें :आसमानी आफत : चंबल दिखा रही तांडव, धौलपुर में 50 से अधिक गांव जलमग्न...हालात हो रहे बेकाबू