जयपुर.जल जीवन मिशन को लेकर एक अहम बैठक अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधांश पंत की अध्यक्षता में मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये आयोजित की गई. बैठक में बाड़मेर एवं जालोर जिलों के 1929 गांवों में नर्मदा कैनाल पर आधारित पेयजल आपूर्ति परियोजना की डीपीआर तैयार करने के लिए 2 करोड़ रुपये की भी मंजूरी दी गई.
एसीएस सुधांश पंत ने बताया कि आज की बैठक के साथ ही अब प्रदेश में जल जीवन मिशन के तहत 31 हजार 726 गांवों की 8 हजार 343 ग्रामीण पेयजल परियोजनाओं में 77 लाख 61 हजार से अधिक परिवारों को 'हर घर नल कनेक्शन' की स्वीकृतियां जारी की जा चुकी हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश के शेष बचे गांवों में 'हर घर नल कनेक्शन' की बकाया स्वीकृतियों के सम्बंध में एसएलएसएससी की इसी माह तथा अगले महीने एक-एक बैठक और आयोजित किया जाना प्रस्तावित है.
पूरे प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों की स्वीकृतियां जारी करने का कार्य पूर्ण होने के बाद विभाग पूरी तरह 'हर घर नल कनेक्शन' के लक्ष्यों पर फोकस करेगा. पंत ने बताया कि बैठक में वृहद पेयजल परियोजनाओं के तहत प्रदेश के झालावाड़, कोटा एवं बूंदी जिलों में 876 गांवों के लिए 3 स्कीम्स में 2021.38 करोड़ रुपये की लागत से 1 लाख 47 हजार 50 'हर घर नल कनेक्शन' के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई.