जयपुर. मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से अब तक प्रदेश के 13 लाख 26 हजार 535 मरीजों को 1568 करोड़ रुपये का निःशुल्क इलाज दिया जा चुका (Chiranjeevi Health Insurance Scheme benefit patient) है. पंजीकृत परिवारों को सरकारी और निजी अस्पतालों में गुणवत्तापूर्ण इलाज बिना किसी खर्च के लगातार मिल रहा है. योजना के अन्तर्गत विभिन्न बीमारियों के उपचार के लिए 1633 पैकेजेज और प्रोसिजर उपलब्ध है. योजना से अब तक 783 निजी और 805 सरकारी अस्पताल जुड़ चुके हैं.
सरकार की ओर से योजना का दायरा व्यापक करते हुए कॉकलियर इम्प्लांट, बोनमेरो, किडनी, हार्ट, लीवर ट्रांसप्लांट, ब्लड प्लेटलेट्स तथा प्लाज्मा ट्रांसफ्यूजन जैसे मंहगे इलाजों को भी योजना में जोड़ा गया है, ताकि आम आदमी को इन बीमारियों के इलाज के लिए आर्थिक समस्याओं का सामना न करना पड़े. हार्ट, कैंसर, न्यूरो, डायलिसिस, घुटना प्रत्यारोपण, कोविड-19, ब्लेक फंगस जैसी गंभीर बीमारियों का योजना के अन्तर्गत पहले से ही निःशुल्क उपचार किया जा रहा है.