राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Car Accident in Jaipur: बेकाबू कार मंदिर में घुसी, बाल-बाल बची लोगों की जान - पुलिस ने कार को जब्त किया

राजधानी जयपुर के सोडाला थाना इलाके में रविवार दोपहर को एक लग्जरी कार बेकाबू होकर मंदिर में जा (Car Accident in Jaipur) घुसी. इस हादसे में मंदिर की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर कार को जब्त कर लिया. घटना के बाद चालक फरार हो गया.

बेकाबू कार मंदिर में घुसी
बेकाबू कार मंदिर में घुसी

By

Published : Sep 12, 2022, 3:02 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के सोडाला थाना इलाके में रविवार दोपहर को लग्जरी कार बेकाबू होकर कॉलोनी में घुस गई और कॉलोनी में खड़े वाहनों को टक्कर मारती हुई मंदिर में जा (Car Accident in Jaipur) घुसी. इससे मंदिर की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गईं. हालांकि मंदिर के आसपास बैठे लोगों की जान बच गई जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. भगदड़ के दौरान गिरने से कुछ लोगों के हल्की चोटें आई हैं. सोडाला थाना पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है.

सोडाला थाना अधिकारी सतपाल सिंह ने बताया कि हरियाणा नंबर की लग्जरी कार पुलिस ने जब्त किया है. यह कार अनियंत्रित होकर एक मंदिर में जा घुसी थी. जिससे मंदिर की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई और सड़क पर खड़े कई लोग घायल हो गए थे. वहीं कई लोगों ने दौड़कर अपनी जान बचाई. दुर्घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया.

पढ़ें:मर्सिडीज की अंतरिम रिपोर्ट में खुलासा, दुर्घटना से 5 सेकंड पहले मिस्त्री की कार के ब्रेक लगाए गए थे

स्थानीय लोगों के मुताबिक कार चालक समेत कार में 4 लोग सवार थे. सोडाला निवासी अमन नाम का व्यक्ति कार चला रहा था. कार नंबर के आधार पर कार मालिक की पहचान हुई है. पुलिस ने कार चालक को थाने पर बुलवाया. कार चालक ने कॉलोनी में जाकर लोगों से घटना के लिए क्षमा मांगी. कार चालक ने मंदिर का निर्माण करवाने का आश्वासन दिया है. सोमवार को मंदिर की क्षतिग्रस्त दीवार की रिपेयरिंग का काम शुरू करवाया गया है. स्थानीय लोगों की मानें तो रविवार शाम को घटना के वक्त मंदिर के आसपास बैठे लोगों ने इधर-उधर भाग कर अपनी जान बचाई. चालक नशे में धुत रहने की वजह से यह दुर्घटना हुई है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details