जयपुर. राजधानी जयपुर के सोडाला थाना इलाके में रविवार दोपहर को लग्जरी कार बेकाबू होकर कॉलोनी में घुस गई और कॉलोनी में खड़े वाहनों को टक्कर मारती हुई मंदिर में जा (Car Accident in Jaipur) घुसी. इससे मंदिर की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गईं. हालांकि मंदिर के आसपास बैठे लोगों की जान बच गई जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. भगदड़ के दौरान गिरने से कुछ लोगों के हल्की चोटें आई हैं. सोडाला थाना पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है.
सोडाला थाना अधिकारी सतपाल सिंह ने बताया कि हरियाणा नंबर की लग्जरी कार पुलिस ने जब्त किया है. यह कार अनियंत्रित होकर एक मंदिर में जा घुसी थी. जिससे मंदिर की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई और सड़क पर खड़े कई लोग घायल हो गए थे. वहीं कई लोगों ने दौड़कर अपनी जान बचाई. दुर्घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया.