जयपुर. राजधानी जयपुर के जेएलएन मार्ग पर एक कार बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. जिससे कार में बैठे 2 लोग बुरी तरह से घायल हो गए. जिन्हें SMS अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
जानकारी के मुताबिक देर रात जेएलएन मार्ग पर तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर पेड़ में घुस गई. जिससे कार सवार लोग गंभीर घायल हो गए. वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही दुर्घटना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
इस सड़क हादसे में कार बुरी तरह से चकनाचूर हो गई. दुर्घटना के बाद सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. जिससे वाहनों का भी जाम लग गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की भीड़ को मौके से हटाकर जाम खुलवा कर, यातायात सुचारु किया.