जयपुर.राजधानी में जयपुर जंक्शन के पास एक बेकाबू बस ने करीब आधा दर्जन वाहनों को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दुर्घटना में एक पुलिसकर्मी समेत करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. जयपुर जंक्शन के बाहर चौराहे पर पुलिसकर्मी सड़क सुरक्षा माह के तहत गाड़ियों की चैकिंग कर रहे थे. इस दौरान सिंधी कैंप की तरफ से आ रही बेकाबू बस ने अन्य वाहनों को टक्कर मार दी.
सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर इलाज जारी है. वहीं पुलिस ने बस चालक को हिरासत में लिया है. बस को भी जब्त कर लिया. पुलिस के मुताबिक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत चौराहे पर चैकिंग की जा रही थी. इस दौरान एक मिनी बस को रोकने का प्रयास किया गया तो बस चालक ने बस रोकी नहीं और आगे भगा ले गया. जिससे सामने चल रहे वाहन चपेट में आ गए.