राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अब चाचा चौधरी और साबू लेंगे शहरवासियों से स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 का फीडबैक - जयपुर न्यूज

जयपुर में अब चाचा चौधरी और साबू शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 को लेकर संदेश देंगे. जयपुर नगर निगम की ओर से चाचा चौधरी और स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 कॉमिक्स लांच की गई है. जिसके जरिए युवा और बच्चे स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर प्रेरित होंगे. इस कॉमिक्स में चाचा चौधरी और साबू के बीच सिटीजन फीडबैक में पूछे जाने वाले सवालों को लेकर संवाद किया गया है.

जयपुर न्यूज, jaipur news
जयपुर न्यूज, jaipur news

By

Published : Dec 16, 2019, 5:16 PM IST

जयपुर.देश में स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 का दौर चल रहा है, इसमें जयपुर पीछे ना रह जाए इसके लिए निगम हर दिन नए प्रयास कर रहा है. खासकर इस बार सिटीजन फीडबैक को लेकर निगम कोई कोताही नहीं बरतना चाहता. यही वजह है कि अब चाचा चौधरी और साबू के जरिये स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 को लेकर आम जनता को संदेश दिया जाएगा.

स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 को लेकर सिटीजन फीडबैक का संदेश


दरअसल, जयपुर नगर निगम ने चाचा चौधरी और स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 कॉमिक्स लॉन्च की है, जिसमें सिटीजन फीडबैक में शहरवासियों से पूछे जाने वाले 7 सवालों को लेकर संवाद प्रदर्शित किया गया है. इस कॉमिक्स में चाचा चौधरी और साबू एक दूसरे से स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में भाग लेने और उसके लिए कितने अंक मिल रहे हैं, ये सभी जानकारी देते हुए नजर आ रहे हैं.

पढ़ें- राहुल गांधी एक पप्पू हैं, उनकी बात पर जनता विश्वास नहीं करती : कैलाश चौधरी

इस संबंध में नोडल ऑफिसर हर्षित वर्मा ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण में सिटीजन फीडबैक के 1500 अंक हैं, जिसके लिए आम जनता से सवाल पूछे जाएंगे. इन सवालों को किसी पंपलेट या ब्रोशर में छपवाने की बजाए, कॉमिक रूप दिया गया है. जिसके आखिरी पृष्ठ पर सिटीजन फीडबैक स्वच्छता एप्प और पोर्टल के माध्यम से दिया जा सकता है, उसकी जानकारी भी दी गई है. उन्होंने बताया कि यूथ और बच्चों से जुड़ने के लिए इसे कॉमिक रूप दिया गया है.

बता दें कि स्वच्छ सर्वेक्षण में केंद्र से आने वाली टीम द्वारा आमजन से सीधे संवाद कर या फोन के माध्यम से 7 सवाल पूछे जाएंगे. हर प्रश्न के लिए अंक निर्धारित हैं, यदि 95 प्रतिशत से ज्यादा लोग सवाल का सही जवाब देंगे तो उस प्रश्न के पूरे अंक जयपुर को मिलेंगे.

सिटीजन फीडबैक में पूछे जाएंगे ये 7 सवाल -

  • क्या आप जानते हैं कि जयपुर शहर स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में भाग ले रहा है? 100 अंक
  • अपने आसपास की सफाई के लिए आप अपने शहर को 200 में से कितने अंक देंगे? 200 अंक
  • आपके शहर के व्यवसायिक/सार्वजनिक क्षेत्र की सफाई के लिए आप 200 में से कितने अंक अपने शहर को देंगे? 200 अंक
  • क्या कचरा ले जाने वाले कार्मिक आपसे हमेशा गीला और सूखा कचरा अलग-अलग देने के लिए कहते हैं? 200 अंक
  • क्या आपके शहर के रोड डिवाइडर और सड़क के दोनों तरफ पेड़ लगे हुए हैं? 100 अंक
  • क्या आप अपने शहर के खुले में शौच मुक्त और कचरा मुक्त शहर के स्टेटस के बारे में जानते हैं? 100 अंक
  • आपके शहर की सार्वजनिक/सामुदायिक शौचालयों की साफ-सफाई के लिए आप 200 में से कितने अंक देंगे? 200 अंक

ABOUT THE AUTHOR

...view details