जयपुर.राजस्थान एसीबी की ओर से 5 लाख रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए गिरफ्तार किए गए सेवानिवृत्त वरिष्ठ RAS अधिकारी प्रेमाराम परमार के अलग-अलग ठिकानों पर तलाशी के दौरान अकूत संपत्ति बरामद की गई है. रिश्वतखोर प्रेमाराम के ठिकानों से बरामद हुई लाखों रुपए की नगदी और जेवरात को देखते हुए राजस्थान एसीबी की ओर से आय से अधिक संपत्ति का प्रकरण दर्ज करने पर विचार किया जा रहा है.
प्रेमाराम के जयपुर स्थित आवास से 8 लाख रुपए नगद और संपत्ति के दस्तावेज, जोधपुर आवास से 7.72 लाख रुपए नगद और 15 लाख के स्वर्ण आभूषण व जमीन जायदाद के दस्तावेज, एलएनटी कंपनी में शेयर के दस्तावेज और बाड़मेर आवास से करीब 3 लाख रुपए नगद और 20 लाख के स्वर्ण आभूषण इत्यादि बरामद किए गए हैं. इसके साथ ही जोधपुर स्थित आवास से बड़ी तादाद में विदेशी और महंगी शराब की बोतलें भी बरामद की गई है. जालोर से 36 बीघा फार्म हाउस के दस्तावेज मिले हैं और अन्य कई अचल संपत्तियों की जानकारी हाथ लगी है.
1 महीने से थी एसीबी टीम की नजर
डीजी एसीबी बीएल सोनी ने बताया कि रिश्वतखोर प्रेमाराम परमार पर पिछले 1 महीने से एसीबी की टीम के रडार पर था. एसीबी के पास यह जानकारी थी कि प्रेमाराम परमार अतिरिक्त आयुक्त नहरी भूमि आवंटन में सेवानिवृत्ति से पहले पोंग बांध विस्थापितों, भूतपूर्व सैनिकों, महाजन फील्ड फायरिंग रेंज के विस्थापितों और भूमिहीन किसानों के नाम पर दलालों के मार्फत भूमि आवंटन कर भारी रिश्वत राशि ले रहा है.