राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए लोगों को निःशुल्क पिलाया गया यूनानी काढ़ा - कोविड-19

जयपुर में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में लोगों को इस संक्रमण से बचाने के लिए रविवार को यूनानी काढ़ा वितरण कैंप लगाया गया. जिसमें करीब 250 लोगों को निःशुल्क यूनानी काढ़ा पिलाया गया.

इम्यूनिटी के लिए पिलाया यूनानी काढ़ा, unani brew for immunity
बेहतर इम्यूनिटी के लिए पिलाया यूनानी काढ़ा

By

Published : Jun 7, 2020, 8:59 PM IST

जयपुर. राजधानी में कोरोना संक्रमण के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं. आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए सरकार और प्रशासन की ओर से कई प्रयास किए जा रहे हैं. ऐसे में कोरोना जंग में आयुर्वेदिक और यूनानी चिकित्सा विभाग आगे आया है.

निःशुल्क पिलाया गया यूनानी काढ़ा

कोरोना से जंग लड़ रहे योद्धाओं और संक्रमण प्रभावित क्षेत्रों के लोगों की इम्यूनिटी यानी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए यूनानी काढ़ा पिलाया जा रहा है. हवामहल विधानसभा के वार्ड 88 में रविवार को यूनानी काढ़ा वितरण कैंप लगाया गया. जिसमें करीब 250 लोगों को निःशुल्क यूनानी काढ़ा पिलाया गया.

पढ़ेंः'कोरोना काल के दौरान स्कूलों में मिड-डे मील का निर्माण खतरनाक साबित हो सकता है'

डॉक्टर राजेंद्र शर्मा ने बताया कि यूनानी काढ़ा जोशिंदा है. इसके पीने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ने से कोरोना समेत अन्य कई बीमारियों से भी बचाव होता है. इस दौरान निवर्तमान पार्षद विक्रम सिंह तंवर, एडवोकेट सुरेंद्र व्यास, सुरेश मीणा, संजय सिंह, धर्मेश सैनी ने भी अपनी सेवाएं दी.

250 लोगों को पिलाया गया यूनानी काढ़ा

यूनानी चिकित्सा पद्धति के अनुसार तुलसी में बीमारियों को ठीक करने की जबर्दस्त क्षमता होती है. तुलसी में संक्रमण को दूर करने के साथ-साथ तनाव और अन्य बीमारियों के खिलाफ लड़ने की भी क्षमता होती है. यूनानी काढ़ा सर्दी-जुकाम के प्रभाव को कम करता है और बुखार का संक्रमण कम करने के साथ मलेरिया, चिकन पॉक्स, मीजल्स और अस्थमा जैसी बीमारियों को भी ठीक करता है.

पढ़ेंःअलवर: Corona केस मिलने के बाद क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मियों पर पथराव

इसमें अश्वगंधा टेबलेट, पीपल, सोंठ, तुलसी सहित अन्य दुर्लभ औषधियों से बना काढ़ा शामिल है. तुलसी खासतौर पर दिल की रक्त वाहिकाओं, लीवर, फेफड़े, उच्च रक्तचाप जैसी समस्याओं के निदान में सहायक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details