राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: 'उम्मीद-19' समारोह में पुलिस कर्मियों को दिया गया सम्मान - ओपन फ़ॉर स्माइल ऑलवेज

जयपुर में ओपन फॉर स्माइल ऑलवेज की ओर से 'उम्मीद-19' कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में शहर के पुलिस कर्मियों को विशेष सम्मान दिया गया. साथ ही कुछ जरूरतमंद लोगों को उनकी प्रतिभा के अनुसार स्कॉलरशिप भी दी गई. जिससे वे बच्चे अपना भविष्य संवार सकें. इस मौके पर युवा टीवी फेम सिंगर सुमित गोस्वामी और दीपक भारती ने अपने सुरों से शाम को खूबसूरत बनाया.

umeed 2019 jaipur programme, जयपुर में 'उम्मीद-19' समारोह

By

Published : Sep 30, 2019, 9:39 AM IST

जयपुर.गुलाबी नगरी जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में ओपन फॉर स्माइल ऑलवेज की ओर से 'उम्मीद-19' समारोह आयोजित हुआ. जिसमें करीब 200 पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में उनके हौंसले को सलाम किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्लम के बच्चों को सही राह दिखाकर गलत मार्ग पर जाने से रोकना था. जिसके लिए युवतरंग संस्कृत नाट्य दल द्वारा एक खास प्ले 'औकात' का आयोजन भी किया गया. जिसमें महिलाओं के साथ हो रहे यौन शोषण की तस्वीर प्रस्तुत की गई.

जयपुर में 'उम्मीद-19' समारोह का आयोजन

पढ़ें- शहीद नायक राजेंद्र सिंह का सैन्य सम्मान के साथ आज होगा अंतिम संस्कार

कार्यक्रम के दौरान डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस अजय सिंह लांबा के साथ 200 पुलिसकर्मियों ने भी कार्यक्रम में शिरकत की. जहां शहर के रखवाले पुलिसकर्मियों के लिए एक छोटा सा ट्रिब्यूट पेश किया गया. जिसके जवाब में कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने खड़े होकर और मोबाइल की फ्लैश लाइट जला कर उनको सम्मान दिया.

पुलिसकर्मियों को स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मानित

इसके साथ ही कई पुलिस कर्मियों को स्मृति चिन्ह देकर भी सम्मानित किया गया. इस मौके पर इंडिया गॉट टैलेंट फेम कलाकारों ने बॉलीवुड की धुन पर योग के कठिन आसनों को आसानी से प्रस्तुत कर दर्शकों की मोहित कर दिया.

बच्चों ने अपने प्रतिभा से सभी को मोहित कर दिया

कार्यक्रम में एनजीओ के कार्यक्रम उम्मीद-19 में कुछ जरूरतमंद लोगों को उनकी प्रतिभा के अनुसार स्कॉलरशिप भी दी गई. ताकि वे बच्चे अपना भविष्य संवार सकें और अपने प्रतिभा को निखार सके.

'उम्मीद-19' समारोह के दौरान महिलाओं को दिया गया सम्मान

इस मौके पर सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में हरियाणवी सिंगर सुमित गोस्वामी और स्टार प्लस द वॉयस ऑफ इंडिया 2019 के फेम दीपक भारती ने अपने सुरों से शाम को खूबसूरत बना दिया. इस दौरान बच्चे ऑडियंस के सामने अपनी कला का प्रदर्शन करते दिखे. जिसमें डांस व ड्रामे के सहारे महिलाओं और गरीब बच्चों पर हो रहे जुल्म और भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाई गई.

समारोह में पुलिसकर्मियों के लिए ट्रिब्यूट पेश करते हुए बच्चें

ABOUT THE AUTHOR

...view details