लखनऊ. बाबरी विध्वंस मामले को लेकर गुरुवार को सीबीआई की विशेष अदालत में उमा भारती की पेशी थी, जिसमें उन्हें अपना बयान दर्ज कराना था. सीबीआई की विशेष अदालत से बाहर आने के बाद उमा भारती मीडिया से मुखातिब हुईं. इस दौरान उन्होंने कहा कि अभी मामला कोर्ट में है इसलिए अभी कुछ कहना सही नहीं है. उन्होंने कहा कि गाय, गंगा, गौ और राम ये सभी मेरे लिए पूजनीय हैं. राम मंदिर का मामला 5 शताब्दियों तक शायद ही कोई ऐसा मामला हो जो इतने लंबे समय तक चला हो. उमा भारती ने कहा कि राम मंदिर पर आए फैसले को जिस तरह से देशवासियों ने माना, वह गौरव की बात है.
बाबरी विध्वंस मामले में गुरुवार को उमा भारती की सुनवाई चल रही थी. दोपहर 12:30 बजे उमा भारती सीबीआई कोर्ट से बाहर निकलीं और उन्होंने कहा कि 1:30 पर फिर से आना है, तभी मीडिया से बात करेंगी.
अयोध्या में विवादित ढांचे के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत में लगातार सुनवाई जारी है. कई आरोपियों के बयान अब तक सीबीआई की विशेष अदालत में दर्ज किए जा चुके हैं. बीते 2 दिन पहले उमा भारती अपना बयान दर्ज करवाने के लिए कोर्ट पहुंची थीं, लेकिन कोर्ट बंद होने की वजह से उनका बयान नहीं दर्ज हो पाया था. गुरुवार को उमा भारती दोबारा कोर्ट में पेश होकर जज के समक्ष अपना बयान दर्ज करवाएंगी.
एक-एक कर आरोपियों को बुलाया जा रहा है
उमा भारती के बाद कल्याण सिंह और अन्य कई आरोपी सीबीआई कोर्ट में एक-एक करके अपना बयान दर्ज कराने आएंगे. कोविड-19 जैसी महामारी की वजह से सभी को एक साथ न तलब करके एक-एक आरोपी को बुलाया जा रहा है, क्योंकि कोर्ट में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन भी कराना है.