राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान की घटना को लेकर बोली उमा भारती, कहा-कांग्रेस की दुर्गति राहुल गांधी और उनके परिवार के कारण हो रही है

मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि कांग्रेस की दुर्गति राहुल गांधी और उनके परिवार के कारण हो रही है, क्योंकि वो नौजवानों का अपमान करते हैं और नीचा दिखाते हैं.

Rajasthan Congress latest news,  Sachin Pilot latest news,  Rajasthan politics update
राजस्थान की घटना को लेकर बोली उमा भारती

By

Published : Jul 14, 2020, 4:09 PM IST

भोपाल/जयपुर. राजस्थान में चल रहे सियासी घटनाक्रम के बीच मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का बयान सामने आया है. इस दौरान उमा भारती ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नाश की वजह राहुल गांधी और सोनिया गांधी हैं.

राजस्थान की घटना को लेकर बोली उमा भारती

राजस्थान की घटना को लेकर उमा भारती ने कहा कि कांग्रेस की दुर्गति राहुल गांधी और उनके परिवार के कारण हो रही है क्योंकि वो नौजवानों का अपमान करते हैं और नीचा दिखाते हैं. खुद काम करना नहीं चाहते हैं, दूसरों को काम करने नहीं देते, सिर्फ हंसने वाले लोगों को वो चाहते हैं. इसलिए बुद्धिमान नेताओं को बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं.

पढ़ें-LIVE : बर्खास्तगी के बाद पायलट का पहला बयान, कहा- सत्य को परेशान किया जा सकता है पराजित नहीं

उमा भारती ने कहा कि राहुल गांधी खानदान के लोग जब तक कांग्रेस में रहेंगे कांग्रेस पाताल में जाती रहेगी. वहीं, दिग्विजय सिंह के राहुल गांधी की पार्टी संभालने की मांग को लेकर उमा भारती ने कहा कि ये उनसे ही पूछे, जैसा गुरु वैसा चेला.

'सिंधिया को मेरा प्रचण्ड आशीर्वाद'

वहीं, ज्योतिरादित्य सिंधिया से हुई मुलाकात को उमा भारती ने परिवारिक मुलाकात बताया है और कहा कि उनकी दादी के समय से सिंधिया परिवार से उनके पारिवारिक संबंध हैं. जब ज्योतिरादित्य सिंधिया पैदा हुए थे, तबसे उनको वो जानती हैं. सिंधिया का उनसे हमेशा संबंध रहा है.

उमा ने कहा कि प्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार रही हो या बीजेपी की सरकार, हमारे संबंध हमेशा से अच्छे रहे हैं. सिंधिया कोरोना से पीड़ित थे इसलिए मुलाकात नहीं हो पाई थी. साथ ही उमा भारती ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए उनका भयानक और प्रचण्ड आशीर्वाद है. सिंधिया प्रदेश में ही नहीं पूरे देश में जगमगाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details