राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

यूके के डिप्टी हाई कमिश्नर पीटर कुक ने सीपी जोशी और पूनिया से की मुलाकात - Deputy High Commissioner Peter Cook met CP Joshi

यूके के गुजरात और राजस्थान मामलों के डिप्टी हाई कमिश्नर पीटर कुक सतीश पूनिया के घर पहुंचे, जहां उन्होंने सीपी जोशी और सतीश पूनिया से मुलाकात कर समसामयिक विषयों पर चर्चा की.

डिप्टी हाई कमिश्नर पीटर कुक, Peter Cook met CP Joshi
डिप्टी हाई कमिश्नर पीटर कुक ने पूनिया से की मुलाकात

By

Published : Mar 11, 2021, 9:14 PM IST

जयपुर. यूके के गुजरात और राजस्थान मामलों के डिप्टी हाई कमिश्नर पीटर कुक ने गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया से मुलाकात की. डिप्टी ब्रिटिश हाई कमिश्नर पीटर कुक की डॉ.सीपी जोशी से मुलाकात के दौरान मंत्री राजेंद्र यादव भी मौजूद रहे. दोनों के बीच सम सामयिक मुद्दों पर चर्चा हुई.

बता दें कि डिप्टी हाई कमिश्नर पीटर कुक भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया के जयपुर स्थित निवास पर पधारे, जहां दोनों के बीच यूके के सहयोग से राजस्थान के बुनियादी विकास एवं धरोहर संरक्षण सहित विभिन्न महत्वपूर्ण बिन्दुओं को लेकर बातचीत हुई. डॉ. पूनिया ने पीटर कुक के साथ बातचीत में राजस्थान के विकास को लेकर कृषि, पर्यटन, चिकित्सा, शिक्षा, खनिज, हैंडीक्राफ्ट सहित विभिन्न विषयों पर बातचीत की. जिनको लेकर ब्रिटिश सरकार सहयोग कर आगे बढ़ाने में मदद कर सकती है. पूनिया ने कुक से सीएसआर फंड को लेकर चर्चा करते हुए स्कूल, अस्पताल इत्यादि के विकास के लिये ब्रिटिश कंपनियां के सहयोग का आग्रह किया है.

यह भी पढ़ें.SPECIAL : परमात्मा की संदेशवाहक दादी हृदयमोहिनी का देवलोकगमन...140 देशों में ब्रह्मकुमारी केंद्रों में शोक की लहर

हृदयमोहिनी के निधन पर जताया शोक

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी प्रमुख हृदयमोहिनी के निधन पर राज्यपाल और सतीश पूनिया ने शोक व्यक्त किया है. पूनिया ने कहा कि है वे भगवान शिव से सभी अनुयायियों को यह आघात सहने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं. राज्यपाल कलराज मिश्र ने दी दादी हृदयमोहिनी के निधन पर शोक जताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details