जयपुर. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने बुधवार को शिवगंज नगर पालिका की ओर से शिवगंज में मुख्य बस स्टैंड के पास संविधान निर्माता डॉ. भीमराव की प्रतिमा का अनावरण किया. इस पर 10 लाख 38 हजार रुपए खर्च किए गए है. जिसमें नगर पालिका की ओर से 3 लाख 70 हजार का अनुदान दिया गया है, इस दौरान धारीवाल ने कहा कि डॉ, अंबेडकर को भारतीय संविधान के शिल्पकार के तौर पर भी पहचाना जाता है,
उन्होंने 2 साल 11 महीने के लंबे विचार-विमर्श के बाद केएल मुंशी, सरदार वल्लभ भाई पटेल के सहयोग से संविधान निर्माण किया, उन्होंने बताया कि हमारा संविधान विश्व का सबसे लंबा लिखित संविधान है, ये 234 पृष्ठीय पांडुलिपि है. जिसे संपूर्ण विश्व ने अपनाया है. डॉ. भीमराव अंबेडकर को 31 मार्च 1990 में मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया गया. उन्होंने अपने जीवन के अंतिम समय तक दलितों के उत्थान के लिए कार्य किया.