जयपुर.मुख्यमंत्री शिक्षक और प्रहरी आवासीय योजना का गुरुवार को (housing scheme in Jaipur) लोकार्पण होगा. कोरोना काल के बावजूद आवासन मण्डल ने महज 2 साल में ये प्रोजेक्ट पूरा किया. इससे जयपुर में शिक्षकों और पुलिस जवानों के आवास का सपना साकार होगा. 8 सितम्बर को यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल आवंटियों को फ्लैट की चाबियां सौंपेंगे. इस दौरान शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला और गृह राज्य मंत्री राजेन्द्र यादव भी मौजूद रहेंगे.
आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 20 दिसम्बर 2019 को इस योजना की घोषणा की थी. इस घोषणा के तीन माह बाद ही वैश्विक महामारी कोरोना ने दस्तक दे दी. ऐसे विकट दौर में भी आवेदन आमंत्रित करने और टेंडर प्रक्रिया फाइनल करने के काम 5 महीने में पूरे किए गए. यूडीएच मंत्री के 27 मई 2020 को योजना का शिलान्यास के दो साल बाद 2बीएचके के कुल 576 फ्लैट तैयार कर लिए गए. उन्होंने कहा कि हाउसिंग बोर्ड के इतिहास में पहली मर्तबा है जब 2 साल में आवंटियों को फ्लैट का कब्जा पत्र और चाबी सौंपी जाएगी.
पढ़ेंः Cattle Free Kota: कोटा में हाइटेक पशुपालक कस्बा बन कर तैयार, 2 बीएचके फ्लैट संग अत्याधुनिक सुविधाओं का अंबार
आवासन आयुक्त ने बताया कि प्रताप नगर के सेक्टर-26 में विकसित इस योजना में अब तक 501 फ्लैट का आवंटन शिक्षकों को और 45 फ्लैट का आवंटन प्रहरियों (कॉन्स्टेबल एवं हैड कॉन्स्टेबल) को किया जा चुका है. योजना में 13 मंजिला 6 टॉवर बनाए गए हैं. प्रत्येक टॉवर में 96 फ्लैट का निर्माण किया गया है. योजना की कुल लागत करीब 98 करोड़ आई है. अरोड़ा ने बताया कि मंडल ने शिक्षकों और प्रहरियों को प्रति फ्लैट रियायती दर पर 15 लाख 70 हजार में उपलब्ध कराए हैं. पुरस्कृत शिक्षकों को 10 प्रतिशत की विशेष रियायत दिए जाने की मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप योजना में आवंटी 5 पुरस्कृत शिक्षकों को 10 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट प्रदान की गई है।
बता दें कि मुख्यमंत्री शिक्षक और प्रहरी आवासीय योजना में बेसमेंट पार्किंग, स्वीमिंग पूल विद चेंजिंग रूम, सभी 6 ब्लॉक में भरपूर ग्रीन एरिया, सिंथेटिक बास्केटबाल कोर्ट, सीसीटीवी विद सर्विलांस, आकर्षक एंट्री गेट है. वहीं 24 घंटे बीसलपुर पानी की आपूर्ति, पावर सप्लाई के लिए डेडीकेटेड फीडर, पावर बैकअप के लिए डीजी सैट, प्रत्येक ब्लॉक में दो लिफ्ट (एक स्ट्रेचर लिफ्ट), प्रत्येक टॉवर में विजिटर लाउंज आदि सुविधाएं विकसित की गई हैं.