राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने लिया सेंट्रल पार्क में लिया 'ग्रीन प्रोजेक्ट' का जायजा - Green Lungs Project

जेडीए की ओर से शुरू किए गए ग्रीन लंग्स प्रोजेक्ट को लेकर रविवार को यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने सेंट्रल पार्क का दौरा किया. इस दौरान मौके पर उन्होंने प्लांटेशन की व्यवस्था और वाकिंग ट्रैक का जायजा लिया. साथ ही मौके पर जेडीए अधिकारियों को बुलाकर ग्रीन वुड पार्क को लेकर भी उचित दिशा निर्देश दिए.

जयपुर न्यूज, jaipur latest news, यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल , UDH Minister Shanti Dhariwal,

By

Published : Oct 13, 2019, 5:22 PM IST

जयपुर.शहर को हरा-भरा करने के उद्देश्य से जेडीए की ओर से ग्रीन लंग्स प्रोजेक्ट शुरू किया गया था. जिसके तहत कम दामों पर रोड साइड लगने वाले बड़े पौधों को बेचने से लेकर शहर के पार्कों में वृक्षारोपण तक किया गया. जेडीए के इसी ग्रीन लंग्स प्रोजेक्ट का जायजा लेने के लिये रविवार को धारीवाल सेंट्रल पार्क पहुंचे.

इस दौरान उन्होंने प्लांटेशन और वाकिंग ट्रैक निर्माण का जायजा लिया और मौके पर ही जेडीए के अफसरों को बुलाकर इस प्रोजेक्ट की जानकारी ली. बता दें कि खुद यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने भी सेंट्रल पार्क में वृक्षारोपण किया था.

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने लिया सेंट्रल पार्क का जायजा

वहीं जेडीए के अधिकारियों ने बताया कि ग्रीन लंग्स प्रोजेक्ट के तहत शहर में 52 हजार बड़े पौधे लगाए गए. यूडीएच मंत्री ने कहा कि सरकार ने स्कूल के पहली कक्षा से लेकर उच्च कक्षा तक के सभी बच्चों को अपने विद्यालय, घर और घर के आस-पास 5 पौधे लगाने का लक्ष्य दिया है. साथ ही कहा कि शहर में ग्रीन वुड प्रोजेक्ट के तहत 35 पार्कों को डेवलप करने का भी लक्ष्य तय किया गया है.

पढ़ें: सरिस्का में बाघों पर संकट, डेढ़ साल में 4 की हो चुकी है मौत, अब बाघ एसटी-6 की भी तबीयत खराब

बता दें कि धारीवाल ने पार्क में प्लांटेशन को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए. साथ ही जेडीए के अधिकारियों को इसकी नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश दिए. इस दौरान धारीवाल ने नारायण सिंह सर्किल और एसएमएस कन्वेंशन सेंटर का भी जायजा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details