जयपुर. जेडीए को आर्थिक संकट से उबारने के लिए अब 4 आवासीय योजनाओं को लॉन्च किया गया है. जेडीए की पृथ्वीराज नगर उत्तर प्रथम में गोकुल नगर, गोनेर रोड जगतपुरा में निलय कुंज, जयसिंहपुरा बास भांकरोटा में एपीजे अब्दुल कलाम नगर और टोंक रोड वाटिका रोड पर हीरालाल शास्त्री नगर योजना लॉन्च की है.
मंत्री शांति धारीवाल ने अपने आवास पर इन योजनाओं की शुरुआत की. वहीं रविवार से ही भूखंडों के लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू कर दी गई है. जो 16 सितंबर तक चलेगी. इन भूखंडों की लॉटरी 25 सितंबर को निकाली जाएगी. इन 4 योजनाओं में एलआईजी ए के 197 भूखंड, एलआईजी बी के 95 भूखंड एमआईजी के 875 और एचआईजी के 62 भूखंड है. इस संबंध में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने बताया कि इन योजनाओं में 1801 भूखंड है
इनमें से 1229 भूखंड लॉटरी के माध्यम से बिकेंगे. जिससे करीब 260 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त होगा. बाकी भूखंड नीलामी के माध्यम से बेचे जाएंगे. इससे 428 करोड़ राजस्व प्राप्त होगा. उन्होंने कहा कि जिन लोगों के पास मकान नहीं है, उन्हें राहत देने के लिए इन योजनाओं की शुरुआत की गई हैं. उन्होंने बताया कि सभी योजनाओं के लिए अलग-अलग प्रशासनिक वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है. लॉटरी निकलने और आवंटन पत्र जारी होने के साथ ही इन योजनाओं में विकास कार्य शुरू कर दिए जाएंगे.