जयपुर. जयपुर में कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली के दौरान राहुल गांधी के हिंदू और हिंदुत्व बयान (Rahul Gandhi Hindu and Hindutva statement) के बाद शुरू हुई बहस खत्म होने का नाम नहीं ले रही. हाल ही प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत ने कहा कि हिंदू राष्ट्र (Ashok Gehlot on Hindu Rashtra) बनाने वाले बताएं अन्य धर्मों के लोगों को कहां निकालेंगे. वहीं अब इस बहस को आगे बढ़ाते हुए यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने हिंदू धर्म को मखमली धर्म बताते हुए, हिंदुत्व की परिभाषा कट्टरवादी हिंदू बताई.
धारीवाल ने कहा कि हिंदुत्व का मतलब कट्टरवादी हिंदू से माना जाता है. कट्टरवादिता चाहे मुस्लिम की हो, चाहे हिंदू की या किसी अन्य जाति की, वो अच्छी बात नहीं है. हिंदू तो सभी हैं, हम भी हिंदू धर्म की पालना करते हैं. जबकि कट्टरवादिता से मतलब है कि दूसरे धर्मों को नकार दो. हिंदू धर्म तो फैला हुआ और मखमली धर्म है. हिंदू धर्म सहिष्णु है, हर तरह से बर्दाश्त करने वाला धर्म है. व्यक्ति को पूजा-पाठ के लिए स्वतंत्र होना चाहिए. किसी को इसमें दखल नहीं करनी चाहिए.
पढ़ें:BJP Jan Aakrosh Rally In Rajasthan: विधानसभा सत्र के दौरान BJP करेगी राज्य स्तरीय विरोध प्रदर्शन, कई बड़े नेता होंगे शामिल
धारीवाल ने कहा कि एक हिंदू है जो मुलायम है, जो किसी की आलोचना नहीं करता, अपने धर्म का ईमानदारी से पालन करता है. एक वो हिंदू है जो कट्टर है, जो दूसरे धर्मों की आलोचना करता है, दूसरे धर्म वालों को बर्दाश्त नहीं करता.
धारीवाल ने उदाहरण दिया कि कई इस्लामिक देशों में कट्टरवादिता का नतीजा देखा जा सकता है. उन्होंने साध्वी प्रज्ञा, प्रवीण भाई तोगड़िया और बजरंग दल वालों को कट्टरवाद का उदाहरण बताया. उन्होंने ओवैसी के बयान पर भी कहा कि राज का कोई धर्म नहीं होता और एक धर्म का कभी राज नहीं होता. जहां पर एक धर्म का राज है, उन देशों का सत्यानाश ही हुआ है. फिर चाहे पाकिस्तान, अफगानिस्तान, ईरान या सीरिया देख लें.
लड़कियों की शादी की उम्र 18 से 21 करना गलत फैसला...
केंद्रीय कैबिनेट में लड़कियों के विवाह की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. यानि अब लड़कों की तरह ही लड़कियों की शादी की आधिकारिक उम्र 21 साल होने जा रही है. हालांकि प्रदेश के यूडीएच मंत्री इससे इत्तेफाक नहीं रखते. धारीवाल ने कहा कि अभी 18 वर्ष की उम्र में शादी के नियम की पालना नहीं हो पा रह है और अब केंद्र इसे 21 साल कर रहा है. पता नहीं उनकी क्या सोच है. उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर इसे गलत फैसला बताया. उन्होंने कहा कि छोटा राज्य हो या बड़ा राज्य 18 साल की उम्र में लड़कियों की शादी आराम से हो सकती है.
पढ़ें:Gehlot Government 3rd Anniversary : सरकार के तीन साल की उपलब्धि पुस्तिका विमोचन कार्यक्रम में खाली रही सीटें, कांग्रेस कार्यकर्ता और कर्मचारी ही रहे मौजूद
उधर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से सोनिया गांधी को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ सरकार से कोयला खनन की अनुमति दिलवाने का अनुरोध किया गया है. चूंकि छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस की ही सरकार है ऐसे में सोनिया गांधी को पत्र लिखे जाने पर सवाल उठ रहे हैं. इसपर धारीवाल ने कहा कि 2 महीने पहले भी संकट की स्थिति थी, उसे भी पार किया गया. अभी भी कोशिश की जा रही है. सरकार होने के बावजूद कई प्रकार की रुकावटें आती हैं, उसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ के सीएम से बात कर रहे हैं. सोनिया गांधी को इसलिए पत्र लिखा गया है कि उनकी जानकारी में मामला रहे.
वहीं 24-25 जनवरी को होने वाले इन्वेस्टर्स समिट को लेकर धारीवाल ने कहा कि इस बार प्रदेश में काफी निवेश होने की संभावना है. इसके ग्राउंड वर्क में महकमा जुटा हुआ है. सरकार के प्रतिनिधि दुबई भी गए और वे खुद मंगलवार को कोलकाता जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री खुद भी व्यक्तिगत तौर पर बड़े-बड़े उद्योगपतियों से इन्वेस्टमेंट के लिए बात कर रहे हैं, तो इसका पॉजिटिव रिजल्ट जरूर आएगा.