जयपुर. प्रदेश में 59 जगह ऑक्सीजन प्लांट लगाने की कवायद के बीच राज्य के कई विधायकों ने विधानसभा क्षेत्र में प्लांट लगवाने के लिए सरकार पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है. इसके लिए यूडीएच मंत्री से भी संपर्क साधा जा रहा है. वहीं हाल ही में यूडीएच मंत्री प्रदेश की स्थिति को लेकर केंद्र से राहत की गुहार लेकर दिल्ली भी गए थे, लेकिन उनके अनुसार केंद्र ने राहत के नाम पर ऊंट के मुंह में जीरा दिया.
पढ़ें:केंद्र सरकार का वैक्सीन बजट ₹35 हजार करोड़, खर्च मात्र ₹4,744 करोड़
यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि केंद्र से बात करने पर भी परिणाम कुछ खास नहीं निकला. हम केंद्र के सामने भीख का कटोरा लेकर गए थे, लेकिन मिला कुछ नहीं. जामनगर से 40 मीट्रिक टन ऑक्सीजन दी जा रही थी और पानीपत से 15 मीट्रिक टन ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जा रही थी. केंद्र ने पानीपत से 15 मीट्रिक टन की सप्लाई रोक दी और और जामनगर से 30 मीट्रिक टन बढ़ा दी. इतना सब कुछ करने के बाद भी कुल मिलाकर 15 मीट्रिक टन ऑक्सीजन सप्लाई बढ़ाई है. जबकि यूडीएच और एलएसजी विभाग ने अपने स्तर पर 120 मिट्रिक टन ऑक्सीजन उत्पादन का प्लान बनाया है. इसका वर्क आर्डर 8 से 10 दिन में दे दिया जाएगा और 2 महीने के अंदर प्लांट इंस्टॉल हो जाएंगे.