राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

तीर्थयात्रा योजना के तहत यात्रा करेंगे 1233 वरिष्ठ नागरिक.... यूडीएच मंत्री ने निकाली ऑनलाइन लॉटरी

राजस्थान सरकार वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना के तहत इस बार 1233 वरिष्ठ नागरिकों को यात्रा कराने जा रही है. यूडीएच मंत्री और जिला प्रभारी मंत्री शांति धारीवाल ने बुधवार को इससे लिए ऑनलाइन लॉटरी निकाली. इस योजना के तहत 639 यात्री हवाई यात्रा और 594 रेल यात्रा करेंगे.

UDH Minister, online lottery, pilgrimage, senior citizens

By

Published : Aug 15, 2019, 3:25 AM IST

जयपुर. देवस्थान विभाग द्वारा वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2019 की लॉटरी बुधवार को जयपुर सचिवालय में निकाली गई. लॉटरी यूडीएच मंत्री और जिला प्रभारी मंत्री शांति धारीवाल ने निकाली. ऑनलाइन लॉटरी के तहत कुल 1233 यात्री यात्रा करेंगे.

1233 वरिष्ठ नागरिकों की तीर्थयात्रा के लिए यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने निकाली ऑनलाइन लॉटरी

गौरतलब है कि जो लोग आर्थिक तंगी के चलते धार्मिक यात्रा नहीं कर सकते, उनके लिए राज्य सरकार ने वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना शुरू की थी. इस योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को देश की प्रमुख धार्मिक स्थलों पर यात्रा कराई जाती है. इस बारिश के मौसम में काठमांडू के भी धार्मिक स्थलों को जोड़ा गया था. इस योजना के तहत दो तरह से यात्रियों को यात्रा कराई जा रही है, जिसमें पहली हवाई यात्रा और दूसरी रेल यात्रा.

पढ़ें:पहलू खान मॉब लिंचिंग केस : बचाव पक्ष के वकील ने कहा- पुलिस बिना किसी गवाहों के निर्दोष लोगों को फंसा रही थी

सभी यात्राओं के लिए शासन सचिवालय में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने ऑनलाइन लॉटरी निकाली. 1233 यात्रियों में 639 यात्री हवाई यात्रा करेंगे और 594 यात्री रेल यात्रा करेंगे. बता दें कि 13 हजार 10 लोगों ने लॉटरी के जरिए यात्रा के लिए आवेदन किया था. इनमें 6700 लोगों ने हवाई यात्रा के लिए आवेदन किया था. 870 यात्रियों ने रेल यात्रा के जरिए यात्रा करने के लिए आवेदन किया था. जिनका नाम यात्रा के लिए लॉटरी के जरिए तय हो गया है, वो अगले महीने से यात्रा शुरू करेंगे.

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने लॉटरी निकालने के बाद इन सभी धार्मिक यात्रा पर जाने वाले वरिष्ठ नागरिकों को शुभकामनाएं दी. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार की कोशिश है कि हर उस तबके को लाभ मिले, जिसका ये अधिकार है. उन्होंने कहा कि कई बार आर्थिक कमी के चलते कई लोग धार्मिक यात्रा नहीं कर पाते. ऐसे में लोगों की समस्या को देखते हुए सरकार ने इस तरह की योजना शुरू की है. इसके जरिए वरिष्ठ नागरिकों को अधिक से अधिक लाभ मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details