जयपुर. यूडीएच विभाग ने अलवर, भरतपुर में पार्किंग प्रबंधन और नियंत्रण के दिशा निर्देश लागू करने से पहले आपत्तियां और सुझाव आमंत्रित किए हैं. इसके लिए हितधारक और स्थानीय निवासियों को 1 महीने का समय दिया गया है. दिशा निर्देशों के ड्राफ्ट में सार्वजनिक स्थानों पर निजी वाहनों की पार्किंग का विनियमन शामिल किया गया है. वहीं स्थानीय निकायों को व्यवसायिक क्षेत्रों में आने वाले वाहनों का आंकलन करते हुए एक पार्किंग योजना तैयार करनी होगी. साथ ही कॉलोनियों में पार्किंग की व्यवस्था के लिए भी स्थानीय निकाय नियम लागू करेगा.
जैसे-जैसे वाहनों की संख्या बढ़ रही है, शहरों में यातायात व्यवस्था चरमराती जा रही है और सबसे ज्यादा असर पार्किंग पर पड़ रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए शहरों में पार्किंग सुविधा का विस्तार करने पर भी जोर दिया जा रहा है. इसके लिए समय-समय पर यूडीएच विभाग द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए जाते हैं. साथ ही विभाग अल्पकालिक और दीर्घकालिक योजना बनाकर पार्किंग की समस्या का समाधान भी करता है. इस क्रम में अब अलवर और भरतपुर के लिए पार्किंग प्रबंधन और नियंत्रण का ड्राफ्ट तैयार कर आमजन से आपत्तियां और सुझाव मांगे गए हैं. इस शार्ट टर्म पार्किंग पॉलिसी को तैयार करने के लिए 20 बिंदु का ड्राफ्ट तैयार किया गया है. जिसमें कई एजेंसी एक साथ काम करेंगी.