जयपुर.उदयपुर कन्हैयालाल हत्याकांड मामले के मुख्य आरोपी रियाज अत्तारी के भाजपा से संबंधों को लेकर वायरल तस्वीरों पर (Politics on Udaipur Killing) सियासत गर्म है. जो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है, उसमें रियाज को भाजपा सदस्य भी बताया जा रहा है. उसके बीजेपी नेताओं से पुराने संबंधों को भी लेकर आरोप भी लग रहे हैं, लेकिन बीजेपी इससे इंकार करती है. इस बीच बड़ा सवाल यही है कि या तो भाजपा झूठ बोल रही है या फिर तस्वीरों की सच्चाई कुछ और ही है.
तस्वीरें जिसके चलते इस पूरे मामले में सियासी उबाल आया है :
पहला फोटो - सोशल मीडिया पर उदयपुर हत्याकांड का मुख्य आरोपी रियाज अत्तारी का पहला फोटो (BJP Udaipur Murder Connection) उमरा की जियारत से लौटने का है, जिसे भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहम्मद ताहिर नामक व्यक्ति ने नवंबर 2019 को पोस्ट किया. यह फोटो उसी का स्क्रीनशॉट है, जिसमें रियाज को बीजेपी कार्यकर्ता के रूप में संबोधित करते हुए लिखा गया. इसमें बीजेपी उदयपुर के 'भाजपा नेता इरशाद चैनवाला' के साथ दिखाया गया है.
भाजपा नेता के साथा आरोपी रियाज... दूसरा फोटो - सोशल मीडिया पर वायरल दूसरा फोटो में आतंकी और उदयपुर हत्याकांड के मुख्य आरोपी रियाज को नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के साथ (Pictures of Accused Riyaz with BJP Leaders) खड़ा हुआ दिखाया गया. इस दौरान कटारिया के पास भाजपा से जुड़े कई और कार्यकर्ता भी गलों में बीजेपी का दुपट्टा पहनकर खड़े हुए दिख रहे हैं. इस फोटो के आधार पर भी कांग्रेस लगातार बीजेपी को घेर रही है और कई आरोप भी लगा रही है.
पढ़ें :BJP Udaipur Murder Connection: रियाज की तस्वीरों में बीजेपी की जड़ों का जिक्र, सदस्यता को लेकर सोशल मीडिया पर दावे वायरल
तीसरा फोटो - सोशल मीडिया पर वायरल तीसरा फोटो चौंकाने वाला है, क्योंकि इसमें आतंकी और उदयपुर हत्याकांड का मुख्य आरोपी रियाज अत्तारी को बीजेपी के तत्कालीन जिला अध्यक्ष और महामंत्री द्वारा भाजपा का ही दुपट्टा पहनाते हुए का फोटो है. खास बात यह है कि जिस कार्यक्रम का यह फोटो है, उसका पीछे बैनर भी है. जिसमें बीजेपी मिस कॉल्ड अभियान में जारी किए गए मोबाइल नंबर भी बैनर पर दर्शाए गए हैं. इस फोटो को आधार बनाकर कांग्रेस आरोप लगा रही है कि मिस्ड कॉल अभियान के तहत रियाज को बीजेपी का सदस्य बनाया गया. हालांकि, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सादिक खान ने प्रेस वार्ता कर इन आरोपों को नकारते हुए कहा था कि रियाज अत्तारी का भाजपा से कोई संबंध नहीं और वो पार्टी का सदस्य भी नहीं है.
कांग्रेस हमलावर, लेकिन बीजेपी नेताओं के पास बस एक यही जवाब : सोशल मीडिया पर वायरल इन तस्वीरों के बाद कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर हो गई है. प्रताप सिंह खाचरियावास समेत कांग्रेस के कई बड़े दिग्गज नेता लगातार अपने बयानों के जरिए इन्हीं फोटो और तस्वीरों को आधार बनाकर बीजेपी से जवाब मांग रह हैं. वहीं, बीजेपी आतंकी रियाज अत्तारी से कोई संबंध नहीं होने की बात तो कहती है, लेकिन सोशल मीडिया में वायरल इन तस्वीरों और इनमें दिख रहे भाजपा के नेताओं की मौजूदगी पर संतुष्टिपूर्ण जवाब नहीं दे पा रही.
भाजपा से संबंधों की तस्वीरों पर सियासत... भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने दी पार्टी आलाकमान को अपनी रिपोर्ट : बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर उदयपुर हत्याकांड के मुख्य आरोपियों के साथ जिन भाजपा नेताओं की फोटो वायरल हो रही है, उस बारे में प्रदेश भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने पार्टी नेतृत्व को पूरी रिपोर्ट तथ्यात्मक कारणों सहित दे दी है. मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सादिक खान पहले ही मीडिया में यह साफ कर चुके हैं कि रियाज अत्तारी का भाजपा से कोई लेना-देना नहीं है. संभवता रिपोर्ट में भी यही सबकुछ विवरण दिया गया है.
अब भाजपा के बड़े नेताओं ने संभाली कमान : सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही इन फोटो और कांग्रेस नेताओं के जुबानी हमले के बाद अब राजस्थान भाजपा से जुड़े प्रदेश के प्रमुख नेताओं ने अपना रुख उदयपुर की ओर कर दिया है. सोमवार को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे उदयपुर के दौरे पर रहेंगी तो वहीं मंगलवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भी उदयपुर जाएंगे और मृतक कन्हैयालाल के परिजनों से मुलाकात करेंगे.
पढ़ें :Udaipur Murder Case: हमलावर रियाज की गुलाब कटारिया संग फोटो वायरल, कांग्रेस बोली देश जवाब मांगता है...भाजपा ने किया इनकार
भाजपा नेता लगातार कांग्रेस के आरोपों को नकार रहे हैं और इस हत्याकांड के आरोपियों से पार्टी का कोई संबंध ना होने की बात भी कहते हैं. लेकिन जिस प्रकार से सोशल मीडिया पर (Udaipur Killing Accused Riyaz Viral Photo) फोटो वायरल हो रहे हैं और उसमें जिन भाजपा नेताओं के व अन्य भाजपा नेताओं के फोटो शामिल हैं, वो अपने आप में कई बड़े सवाल खड़े कर रहे हैं. जिसका फिलहाल कोई संतुष्टिपूर्ण जवाब पार्टी की ओर से नहीं मिल पाया है.