जयपुर.उदयपुर कन्हैया लाल हत्याकांड मामले में भाजपा पर आरोपियों को बचाने के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर भाजपा भड़क गई है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने (kataria on congress allegation of protecting the accused) सीएम के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा है कि यदि भाजपा के किसी नेता ने आरोपियों को बचाने के लिए फोन किया है तो मुख्यमंत्री उसके खिलाफ कार्रवाई करें और नाम भी उजागर करें.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री के आरोपों पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि 'मुख्यमंत्रीजी' का कानून व्यवस्था पर कोई नियंत्रण नहीं है. लेकिन अब वह बेसिर पैर के बयान देने में भी कई स्तर और नीचे आ चुके हैं. पुनिया ने लिखा हम ईश्वर से यही प्रार्थना कर सकते हैं कि यह बयान जो चाहे दें, मगर इन्हें इतनी सद्बुद्धि तो दे कि कानून व्यवस्था संभाल लें.
पढ़ें.राजस्थानः उदयपुर हत्या पर गहलोत बोले- भाजपा ने किए थे हत्यारों को छोड़ने के लिए पुलिस को फोन
पढ़ें.राजस्थान: दावत-ए-इस्लामी संगठन से जुड़े 40 लोगों की NIA कर रही तलाश, पाकिस्तान से दी जा रही थी ऑनलाइन ट्रेनिंग
कटारिया बोले नाम उजागर करें सीएमः नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने भी मुख्यमंत्री के आरोपों को सिरे से नकारते हुए कहा कि मुख्यमंत्री प्रदेश के गृहमंत्री भी हैं. यदि भाजपा का कोई नेता आरोपियों को बचाने के लिए फोन कर रहा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई करें. कटारिया ने कहा केवल मुख्यमंत्री आरोप लगाने का काम नहीं करें बल्कि जो नेता या कार्यकर्ता आरोपियों को बचाने के लिए फोन कर रहा है, उसका नाम भी उजागर करें. हालांकि कटारिया ने कहा कि मुख्यमंत्री निराधार आरोप लगाते हैं और मुझे टारगेट करते हैं. लेकिन राजनीतिक जीवन में हम जैसे राजनेताओं के साथ कब कौन आ कर फोटो खिंचवा ले उस पर कोई रोक नहीं लगा सकता.
पढ़ें.Udaipur Murder Case : कन्हैया के दोनों बेटों को मिली कनिष्ठ सहायक की नौकरी, कलेक्टर ने जारी किए आदेश
पढ़ें.Udaipur Murder Case: कन्हैयालाल के हत्यारों को 30 किमी पीछा कर पकड़वाया था शक्ति और पहलाद ने, बोले- हम चुंडावत कुल के वंशज...नहीं लगता डर
कन्हैयालाल के परिजनों को दी आर्थिक सहायताः28 जून को कन्हैया लाल साहू की निर्मम हत्या कर दी गई थी.इस वारदात के बाद से ही कन्हैया के घर पर भाजपा कांग्रेस और अन्य पार्टी के नेताओं का आने का सिलसिला लगातार जारी है.बुधवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा कन्हैया लाल साहू के घर पहुंचे. जहां परिजनों से हिमांशु शर्मा ने मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने राजस्थान के कार्यकर्ताओं की ओर से 5 लाख रुपए की सहयोग निधि राशि कन्हैया के परिवार दी. वारदात में घायल हुए ईश्वर के घर भी हिमांशु पहुंचे. उन्होंने युवा मोर्चा राजस्थान की ओर से 1 लाख रुपए की सहयोग निधि राशि परिजनों के सदस्यों को दी.