जयपुर.एनआईए मामलों की विशेष अदालत ने उदयपुर के कन्हैयालाल टेलर हत्याकांड मामले में गिरफ्तार आठवें आरोपी मोहम्मद जावेद को चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज (Udaipur murder case accused on police remand) दिया.
एनआईए की ओर से आरोपी को अदालत में पेश कर कहा गया कि हत्याकांड मामले में आरोपी से पूछताछ करनी है. इसके अलावा प्रकरण में अन्य लोगों की लिप्तता को लेकर भी पूछताछ करनी है. इसलिए आरोपी को पुलिस रिमांड पर सौंपा जाए. जानकारी के अनुसार कन्हैयालाल टेलर की दुकान वाली गली में ही आरोपी जावेद की दुकान थी. आरोपी रियाज अत्तारी ने ही जावेद को कन्हैयालाल की दुकान की रेकी करने के लिए कहा था. जिस दिन कन्हैया ने अपनी दुकान खोली, उसकी सूचना जावेद ने ही मुहैया कराई. गौरतलब है कि इस मामले में मुख्य आरोपी गौस मोहम्मद व मोहम्मद रियाज अत्तारी सहित मोहसीन, आसिफ, मोहम्मद मोहसीन, वसीम अली व फरहाद मोहम्मद शेख उर्फ बबला की गिरफ्तारी हो चुकी है और ये सभी जेल में है.