उदयपुर. उदयपुर का हरियाली अमावस्या का लक्खी मेला (Udaipur Lakkhi mela ) देश विदेश में विशेष पहचान रखता है. शहर में हरियाली अमावस्या के दूसरे दिन मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सिर्फ महिलाओं को ही प्रवेश मिलता है. इस ऐतिहासिक मेले में पुरुष दाखिल नहीं हो सकते हैं. ये परंपरा करीब 125 सालों से चली आ रही है. हालांकि पिछले 2 सालों से कोरोना महामारी के चलते मेले का आयोजन नहीं किया जा सका था.
शुक्रवार को दूसरे दिन मेले में महिलाएं सुबह से ही अलग-अलग स्टॉल पर खरीदारी के लिए पहुंच रही हैं. सहेलियों की बाड़ी में लगे इस लक्खी मेले में करीब 350 अधिक दुकानें जबकि 9 छोटे बड़े झूले लगाए गए हैं. इस दौरान महिलाएं खाने-पीने, खिलौना और घरेलू सामानों की भी खरीदारी कर रही है. ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में महिलाएं इस मेले में शामिल होने के लिए पहुंच रही हैं. सुखाड़िया सर्किल सहेलियों की बाड़ी यूआईटी चौराहे से लेकर फतेहसागर तक सुबह से ही मेले की रंगत देखने को मिल रही है.
सुरक्षा को लेकर महिला कांस्टेबल भी तैनात: महिलाएं बैग, पर्स, हैंडीक्राफ्ट, मनिहारी आइटम्स की खरीदारी (Hariyali Amavasya in Udaipur) के साथ बच्चे भी डोलर, झूले, चकरी और खिलौनों का आनंद ले रहे हैं. सुरक्षा की दृष्टि से मेले में हर जगह पुलिस तैनात किए गए हैं. वहीं मेले में दुकानदारों के अलावा किसी भी पुरुष का प्रवेश वर्जित है. सुरक्षा के लिए महिला कांस्टेबल भी तैनात हैं. सहेलियों की बाड़ी के मार्ग पर महिलाओं के लिए विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है.