जयपुर.सहकारिता मंत्री ने भाजपा नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि वे किसानों के नाम पर केवल घड़ियाली आंसू बहाते हैं. वहीं, किसान कर्ज माफी पर जब सदन में नेता प्रतिपक्ष ने प्रदेश में 76 लाख किसान होने की बात कही तो आंजना ने इस पर भी सवाल खड़े कर दिए. ईटीवी भारत से खास बातचीत में आंजना ने कहा कि प्रदेश में किसानों की गणना अब तक हुई ही नहीं है.
प्रदेश में किसानों की कोई गणना नहीं है, फिर 76 लाख का आंकड़ा कहां से लाई भाजपा : मंत्री उदयलाल आंजना - सहकारिता मंत्री
विधानसभा में किसान कर्ज माफी को लेकर बुधवार को लंबी-चौड़ी बहस हुई. इस दौरान भाजपा विधायकों ने सदन से वॉकआउट भी किया, लेकिन प्रदेश में कितने किसान हैं इसकी गणना अब तक किसी भी सरकार ने नहीं की. ये कहना है मंत्री उदयलाल आंजना का. वहीं, उन्होंने भाजपा के आरोपों को सिरे से नाकार दिया है.
हमने 20 लाख किसानों के ऋण माफ किये...
विधानसभा में भाजपा के वॉकआउट के बाद पत्रकारों से मुखातिब होते हुए सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने दावा किया कि राजस्थान में गहलोत सरकार ने 20 लाख किसानों के कर्ज माफ किए और ऋण माफी के पैसे बैंक अकाउंट में भी पहुंच चुके हैं. उदयलाल आंजना ने कहा कि हम आधार सत्यापन के अनुसार ही किसानों को ऋण दे रहे हैं. आंजना ने भाजपा विधायकों के लगाए आरोपों को सिरे से खारिज किया.
पीएम सम्मान निधि योजना में प्रदेश के 55 लाख किसानों का हुआ रजिस्ट्रेशन...
मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रदेश के 55 लाख किसानों का ब्योरा पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है. जबकि केंद्र सरकार ने अब तक योजना के तहत आधा पैसा ही राजस्थान को दिया है. आंजना के अनुसार बचे हुए किसानों का विवरण जल्द अपलोड किया जाएगा.