जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार ने नगर निकाय चुनाव में हाइब्रिड फार्मूले को लेकर यू टर्न ले लिया है. कांग्रेस जहां इस फार्मूले को लेकर बीजेपी पर बरगलाने का आरोप लगा रही थी, वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर पलटवार करते हुए कहा कि सरकार बीजेपी के 1 नवंबर को प्रदेश व्यापी आंदोलन की चेतावनी के बीच अपने फैसले पर यू-टर्न किया है.
सतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस अपने आप में ही हाइब्रिड पार्टी है क्योंकि एओ ह्यूम ने 1885 में कांग्रेस की स्थापना की दी, इसलिए उन्हें हाइब्रिड फार्मूला पसंद आता है. उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने लोकतांत्रिक मूल्यों का ख्याल रखते हुए अपनी सरकार से अंदरूनी लड़ाई लड़ी. पूनिया ने कहा कि गहलोत सरकार बीजेपी पर जो अनर्गल बयान बाजी का आरोप लगा रही है उन्हें इस बात का ख्याल रखना चाहिए क्योंकि इसी फैसले पर उनकी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष से लेकर अन्य नेता भी नाखुश थे.
पढे़ं- हाइब्रिड फार्मूले पर गजब की स्थिति ना पायलट जीते, ना धारीवाल हारे..यह है वजह