राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

टायका वॉरियर्स ने रॉयल टाइगर्स को 20-5 गोल से हरा जीता फाइनल - अंतरराष्ट्रीय साइकिल पोलो लीग 2019

जयपुर में आयोजित 'अंतरराष्ट्रीय साइकिल पोलो लीग 2019' का खिताब टायका वॉरियर्स ने अपने नाम किया. जिसमें अजरुद्दीन शाह ने सबसे ज्यादा गोल किए. जिसकी बदौलत ही रॉयल टाइगर्स को 20-5 गोल से चित किया.

राजस्थान पोलो क्लब ग्राउंड, jaipur latest news
टायका वॉरियर्स ने जीता फाइनल

By

Published : Nov 29, 2019, 11:14 PM IST

जयपुर.राजधानी के राजस्थान पोलो क्लब ग्राउंड में पहली बार आयोजित हुए 'अंतरराष्ट्रीय साइकिल पोलो लीग 2019' का शुक्रवार को समापन हुआ. जिसके एकतरफा फाइनल में टायका वॉरियर्स ने रॉयल टाइगर्स को 20-5 गोल से हराकर खिताब अपने नाम किया. विजेता टीम की ओर से अजरुद्दीन शाह ने13 गोल किए. इस मौके पर विजेता टीम टायका वॉरियर्स को 2 लाख रुपए और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया.

टायका वॉरियर्स ने जीता फाइनल

साइकिल पोलो फैडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित हुई इस लीग में फाइनल मैच शुरुआत से ही एकतरफा नजर आया. जिसमें टायका वॉरियर्स के अजरुद्दीन शाह के एक एक शॉट्स से रॉयल टाइगर्स की हवाइयां उड़ रही थी. अजरुद्दीन पूरे मैच में छाए रहे और लगातार 10 गोल के साथ कुल 13 गोल किए. जबकि संतोष राव ने 4 जीजीराज ने 3 गोल किए. रॉयल टाइगर्स की ओर से अंशाद ने 3 और गुलशन और सनोफर ने 1-1 गोल किए.

पढ़ें- केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों के खिलाफ सड़क पर उतरी कांग्रेस

वहीं, फाइनल मैच से पूर्व एक शानदार हॉर्स शो आयोजित किया गया. जिसमें टेंट पैकिंग और गेलपिंग जैसी इक्वेस्टेरियन स्किल्स बेखूबी प्रदर्शन किया गया. इस अवसर पर आर्मी की ओर से शानदार बैंड डिस्प्ले भी किया गया. इस मौके पर सीपीएफआई के प्रेसिडेंट रघुवेंद्र सिंह डूंडलोद, वाइस प्रेसिडेंट ग्रुप कैप्टन दीपक अहलूवालिया, महासचिव गजानन बुरडे द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए. इस अवसर पर सचिन त्यागी, पट्टू केसवान, राजन कोहली सहित अन्य मेहमान भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details