जयपुर.राजधानी के राजस्थान पोलो क्लब ग्राउंड में पहली बार आयोजित हुए 'अंतरराष्ट्रीय साइकिल पोलो लीग 2019' का शुक्रवार को समापन हुआ. जिसके एकतरफा फाइनल में टायका वॉरियर्स ने रॉयल टाइगर्स को 20-5 गोल से हराकर खिताब अपने नाम किया. विजेता टीम की ओर से अजरुद्दीन शाह ने13 गोल किए. इस मौके पर विजेता टीम टायका वॉरियर्स को 2 लाख रुपए और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया.
साइकिल पोलो फैडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित हुई इस लीग में फाइनल मैच शुरुआत से ही एकतरफा नजर आया. जिसमें टायका वॉरियर्स के अजरुद्दीन शाह के एक एक शॉट्स से रॉयल टाइगर्स की हवाइयां उड़ रही थी. अजरुद्दीन पूरे मैच में छाए रहे और लगातार 10 गोल के साथ कुल 13 गोल किए. जबकि संतोष राव ने 4 जीजीराज ने 3 गोल किए. रॉयल टाइगर्स की ओर से अंशाद ने 3 और गुलशन और सनोफर ने 1-1 गोल किए.