राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मसूरी हादसे की पूरी कहानी, पूरी रात खाई में पड़े रहे राजीव प्रताप रूडी के समधी-समधन

मसूरी से देहरादून लौटते समय एक इनोवा अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. घटना में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, कार सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दंपति बिहार के पूर्व सांसद केसी त्यागी की बहन और बहनोई थे और सांसद राजीव प्रताप रूडी के समधी-समधन थे.

Mussoorie accident news,  mussoorie accident,  MP Rajiv Prasad Rudy's Relatives died,  JDU leader KC tyagi Relatives died
मसूरी हादसे की पूरी कहानी, पूरी रात खाई में पड़े रहे राजीव प्रताप रूडी के समधी-समधन

By

Published : Jul 6, 2020, 5:50 AM IST

मसूरी/पटना: बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी के समधी-समधन और जेडीयू नेता व पूर्व सांसद के बहन-बहनोई की शनिवार को हुए सड़क हादसे में मौत हो गई थी. हादसा देहरादून-मसूरी रोड पर शनिवार रात को हुआ था. इस हादसे में मृतक दंपति की बेटी और ड्राइवर बच गए. उनका इलाज देहरादून के निजी अस्पताल में चल रहा है. मृतक के बेटे ने रविवार शाम को घटना की पूरी जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि नीरज त्‍यागी और उनकी पत्‍नी शगुन त्‍यागी अपने पुत्र अभिमन्यु और पुत्र वधू को कीमाड़ी के पास गेस्ट हाउस छोड़कर वापस लौट रहे थे. इस दौरान उनके साथ उनकी बेटी आरूषी भी थी. तभी किमाड़ी रोड पर उनकी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. माता-पिता और बहन घर पहुंचे कि नहीं, इसकी जानकारी लेने के लिए अभिमन्यु ने काफी देर बाद फोन किया. लेकिन किसी ने फोन रिसीव नहीं किया.

पढ़ें:कोटा: रिटायर्ड एडीजे की संदिग्ध अवस्था में मौत, दिल्ली-मुंबई रेलवे लाइन के बीच मिला शव

काफी देर बाद भी जब घर वालों से कोई संपर्क नहीं हुआ तो अभिमन्यु और उनकी पत्नी भी कार से देहरादून की ओर चल पड़े. रास्ते में उन्हें कही भी माता-पिता और बहन नहीं मिले. इसके बाद अभिमन्यु घर पहुंचा, तो वहां भी कोई नहीं था. अभिमन्यु ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी. मसूरी और कैंट पुलिस ने संयुक्त रूप से त्यागी दंपति को खोजने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन देर रात तक उनका कोई सुराग नहीं लगा.

रविवार सुबह फिर से पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया तो किमडी के पास चीलधार में एक कार गहरी खाई में गिरी दिखी. पुलिस ने नीचे जाकर उनका रेस्क्यू किया, लेकिन तबतक नीरज त्यागी और उनकी पत्नी की मौत हो गई थी. हालांकि उनकी बेटी और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल थे. जिन्हें देहरादून के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पढ़ें:झालावाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, 2 बाइक की जोरदार भिड़ंत में 4 की मौत, 1 घायल

त्यागी दंपती पिछले करीब तीन वर्षों से नोएडा में रहते थे. 29 जून को बेटे अभिमन्यु प्रताप सिंह त्यागी की शादी पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी की बेटी से हुई थी. शादी नोएडा में हुई थी. शादी के बाद बेटा-वधू अपने मां-बाप और बहन के साथ शनिवार की देर शाम को मसूरी आए थे. तभी ये हादसा हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details