जयपुर. जिला ग्रामीण की नरेना थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस को लेकर झूठी सूचना फैलाने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने आरोपी युवकों से मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं. जिनके माध्यम से विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फेक मैसेज वायरल किए जा रहे थे. आरोपियों द्वारा सोशल मीडिया पर फेक मैसेज वायरल करने के बाद नरेना कस्बे में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था और लोगों ने अपनी दुकानें तक बंद कर ली थी.
फेक मैसेज वायरल करने वाले दो युवक गिरफ्तार नरेना थाना पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर कस्बे में 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने का एक मैसेज वायरल करने वाले दो युवक सोनू कुमार और रवि कुमावत को गिरफ्तार किया गया है. सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल होने के बाद पहले पुलिस द्वारा इस मैसेज की पुष्टि की गई और मैसेज फेक पाए जाने पर आईटी सेल ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ेंः झुंझुनूः इटली दंपत्ति के संपर्क में आए 6 और लोगों की रिपोर्ट आई निगेटिव, भय के कारण कर्फ्यू जैसे हालात
सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल होने के बाद नरेना कस्बे में लोग भयभीत हो गए और कुछ लोगों ने अपनी दुकानें भी बंद कर ली. हालांकि पुलिस द्वारा बाद में मैसेज फेक होने की पुष्टि की गई, तब जाकर नरेना कस्बे में रहने वाले लोगों ने राहत की सांस ली. आरोपी युवकों द्वारा फेक मैसेज किन-किन ग्रुप पर वायरल किया गया है. उसके बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है.
बाड़मेर से एक गिरफ्तार
बता दें कि इससे पहले बाड़मेर में जहां व्हाट्सएप पर कोरोना वायरस को लेकर अफवाह फैला रहे एक युवक को बाड़मेर पुलिस ने गिरफ्तार किया. इस पूरे मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खीव सिंह भाटी ने बताया कि रमेश कुमार नामक युवक ने व्हाट्सएप पर कोरना वायरस संक्रमण के बारे में अफवाह फैलाई. जिसको गंभीरता से लेते हुए आरोपी युवक को तुरंत ही गिरफ्तार कर लिया गया.