राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: बिना मास्क बाइक पर घूम रहे दो युवकों को रोका तो लेडी इंस्पेक्टर का वायरलेस सेट लेकर भागे, घर से दबोचा - Rajasthan News

जयपुर में दो युवक महिला थानाधिकारी का वायरलेस सेट उठाकर फरार हो गए. महिला थानाधिकारी ने मास्क नहीं लगाने पर दोनों पर युवकों पर कार्रवाई की थी. हालांकि, पुलिस ने बदमाशों का घर तक पीछा कर दोनों को पकड़ लिया.

Rajasthan News, जयपुर न्यूज
जयपुर में लेडी इंस्पेक्टर का वायरलेस सेट लेकर भागे

By

Published : Apr 20, 2021, 9:43 AM IST

जयपुर. प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राजस्थान सरकार ने जन अनुशासन पखवाड़ा लागू किया है. जिसको सख्ती से पालना कराने के लिए नाकाबंदी जयपुर में नाकाबंदी की गई है. वहीं नाकाबंदी के दौरान तैनात एक महिला थानाधिकारी का बाइक सवार दो युवक वायरलेस सेट लेकर फरार हो गए. बाइक सवार युवकों के दुस्साहस को देख नाकाबंदी प्वाइंट पर तैनात पुलिसकर्मियों में भी खलबली मच गई.

दोनों युवकों का पुलिस ने उनके घर तक पीछा किया. हालांकि, पुलिस ने दोनों युवकों को उनके घर से दबोच लिया और साथ ही वायरलेस सेट भी बरामद कर लिया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विश्वकर्मा 5 नंबर पुलिया के पास महिला थाने की थानाधिकारी राजबाला जाब्ते के साथ नाकाबंदी पॉइंट पर तैनात थीं. इसी दौरान बाइक पर दो युवक बिना मास्क लगाए घूमते हुए दिखाई पड़े. जिन्हें राजबाला ने रुकने का इशारा किया. बाइक सवार दोनों युवक विकास और विवेक को रोककर पुलिस ने कार्रवाई भी की और मास्क नहीं लगाने पर उनका चालान काटा. कार्रवाई के बाद वापस लौटते वक्त दोनों युवकों ने महिला थानाधिकारी राजबाला का वायरलेस सेट उठा लिया और बाइक पर बैठकर फरार हो गए.

यह भी पढ़ें.ये कैसा अनुशासन : धौलपुर के बाड़ी में 3 बंद दुकानों से निकले 250 ग्राहक...जिला कलेक्टर ने कार्रवाई की तो भिड़े दुकानदार के परिजन

नाकाबंदी पॉइंट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने दोनों युवकों का उनके घर तक पीछा किया और घर से वायरलेस सेट बरामद कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों युवकों को गिरफ्तार करने के बाद मुरलीपुरा थाना पुलिस को सौंप दिया गया. इस संबंध में महिला थानाधिकारी राजबाला ने मुरलीपुरा थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details