राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

COVID-19 UPDATE: कोरोना के 2 नए मामले आए सामने, भीलवाड़ा में 1 की मौत, कुल संक्रमित संख्या 40 - Two youths from Jaipur and Jhunjhunu are corona positive

कोरोना वायरस से राजस्थान में पहली मौत हो गई है. पीड़ित व्यक्ति भीलवाड़ा का रहने वाला था. वहीं, प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव दो नए केस सामने आए हैं. जिसके बाद पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 40 हो गई है.

प्रदेश में कोरोना के 2 नए मामले, 2 new cases of corona in rajasthan
राजस्थान कोविड-19 ट्रैकर

By

Published : Mar 26, 2020, 3:09 PM IST

Updated : Mar 26, 2020, 11:19 PM IST

जयपुर.प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. दो नए पॉजिटिव केस गुरुवार को सामने आए हैं. वहीं, एक व्यक्ति की मौत भी इस बीमारी के चलते हुई है. दो नए मामले जयपुर और झुंझुनू से सामने आए हैं.

प्रदेश में कोरोना के 2 नए मामले, एक मरीज की मौत

चिकित्सा विभाग के एसीएस रोहित सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज 2 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना वायरस पॉजिटिव की संख्या 40 हो गई है. वहीं, भीलवाड़ा में एक व्यक्ति की मौत भी इस बीमारी के कारण हुई है.

प्रदेश में कोरोना कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 40

पढ़ें-'कोरोना वॉरियर्स' के साथ गलत बर्ताव पर होगी सख्त कार्रवाई : मंत्री रघु शर्मा

हालांकि, चिकित्सा विभाग ने कहा है कि जिस व्यक्ति की मौत हुई है वह किडनी और डायबिटीज से पीड़ित था और कुछ दिन पहले लकवा आने के चलते उसे भीलवाड़ा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

जहां 73 वर्षीय मरीज कोरोना वायरस का पॉजिटिव पाया गया. जिसकी गुरुवार को मौत हो गई. इसके अलावा जयपुर के रामगंज इलाके में भी कोरोना वायरस का मामला सामने आया है. वहीं, झुंझुनू से भी एक 35 वर्षीय व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है. बताया जा रहा है कि दोनों ही मरीज विदेश यात्रा करके लौटे थे, पॉजिटिव पाए जाने के बाद दोनों मरीजों को जयपुर के SMS अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

Last Updated : Mar 26, 2020, 11:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details