राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गहलोत सरकार के दो साल बेमिसाल...विपक्ष को ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं : मंत्री सालेह मोहम्मद

अशोक गहलोत सरकार के कार्यकाल के दो साल पूरे हो गए हैं. अब सरकार अपने तीसरे साल में प्रवेश करने जा रही है. इस बीची ईटीवी भारत ने अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि सरकार ने दो साल में ही अपने 50 फीसदी वादे पूरे कर दिए हैं. देखिए ये रिपोर्ट...

Minister Saleh Mohammed Interview, Two years of Gehlot government
मंत्री सालेह मोहम्मद

By

Published : Dec 17, 2020, 9:53 PM IST

जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार ने अपने 2 साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है. विपक्ष के नेता भले ही सरकार के इन 2 साल को कोस रहे हों, लेकिन सरकार के मंत्री इस 2 साल को बेमिसाल बता रहे हैं. ईटीवी भारत ने अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिन वादों के साथ गहलोत सरकार सत्ता में आई, उनमें से 50 फीसदी वादे 2 साल में पूरे कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि 30 फीसदी वादे पाइपलाइन में है, जो जल्द ही पूरे हो जाएंगे.

मंत्री सालेह मोहम्मद से खास बातचीत

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा कि सरकार की 2 साल बेमिसाल रही. सरकार ने जो वादे किए थे उन वादों को पूरा करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का तीसरा कार्यकाल है और उनके द्वारा लिया गया हर निर्णय जनहित में है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सरकार बनने के साथ ही अपनी पहली कैबिनेट मीटिंग में मुख्य सचिव को घोषणा पत्र देते हुए उसे सरकारी दस्तावेज में शामिल करने के लिए कहा था.

50 फीसदी वादे पूरे...

सालेह मोहम्मद ने कहा कि सीएम गहलोत ने निर्देश दिए कि आगे घोषणा पत्र के आधार पर काम किया जाए. उन्होंने कहा कि जो घोषणा पत्र में वादे किए थे, उनमें से 50 फीसदी वादे 2 साल के अंदर ही पूरे कर लिए गए हैं. जबकि 30 फीसदी वादे पाइपलाइन में है, जो बहुत जल्द पूरे हो जाएंगे. साथ ही शेष बचे 20 फीसदी वादे जो नियमित हैं, वो होते रहेंगे.

पढ़ें-दो साल तक विवादों में ही उलझी रही सरकार, कभी कुर्सी बचाने में तो कभी विपक्ष से जूझते दिखे गहलोत

मोहम्मद ने कहा कि किसानों के लिए कर्ज माफी और बेरोजगारों को रोजगार के लिए जो वादे हमने सत्ता में आने से पहले किए थे, उन सभी वादों को पूरा किया है. कोरोना काल के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कुशल नेतृत्व के साथ कामकाज किया. इससे राजस्थान की देश भर में चर्चा हुई. भीलवाड़ा मॉडल विश्व पटल पर सबके सामने रखा गया और इसकी तारीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी.

कई योजनाओं का दिया गया लाभ...

सालेह मोहम्मद ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में कोई व्यक्ति भूखा नहीं सोए, इसको लेकर काम किया गया. श्रमिकों को उनके घर तक दवाई उपलब्ध कराई गई. उन्होंने कहा कि इन दो सालों में कई नियम कानून सरकार ने पूरे किए हैं. लोगों को इन 2 सालों में कई योजनाओं का लाभ दिया गया है.

पढ़ें-सरकार के दो साल: भाजपा गहलोत सरकार को गिराने के लिए लगातार षड्यंत्र करती रही, लेकिन हर बार विफल रही : रघुवीर मीणा

मदरसा पैरा टीचर्स को लेकर सालेह मोहम्मद ने कहा कि सरकार संविदा कर्मचारियों को नियमित करने की दिशा में काम की. संविदा कर्मचारियों को नियमित करने के लिए मंत्रिमंडल सबकमेटी बनाई हुई है, जो काम कर रही है. जैसे ही संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा, उसमें मदरसा पैरा टीचर्स को भी नियमित कर दिया जाएगा.

विपक्ष ज्यादा खुश नहीं हो...

सालेह मोहम्मद ने कहा कि सरकार की 2 साल बेमिसाल रहे, लेकिन पंचायत चुनाव में परिणाम अपेक्षाकृत नहीं आए. उन्होंने कहा कि यह व्यक्तिगत चुनाव है. विपक्ष को ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं है. मोहम्मद ने कहा कि निकाय चुनाव में कांग्रेस ने जीत हासिल की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details