जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार ने अपने 2 साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है. विपक्ष के नेता भले ही सरकार के इन 2 साल को कोस रहे हों, लेकिन सरकार के मंत्री इस 2 साल को बेमिसाल बता रहे हैं. ईटीवी भारत ने अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिन वादों के साथ गहलोत सरकार सत्ता में आई, उनमें से 50 फीसदी वादे 2 साल में पूरे कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि 30 फीसदी वादे पाइपलाइन में है, जो जल्द ही पूरे हो जाएंगे.
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा कि सरकार की 2 साल बेमिसाल रही. सरकार ने जो वादे किए थे उन वादों को पूरा करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का तीसरा कार्यकाल है और उनके द्वारा लिया गया हर निर्णय जनहित में है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सरकार बनने के साथ ही अपनी पहली कैबिनेट मीटिंग में मुख्य सचिव को घोषणा पत्र देते हुए उसे सरकारी दस्तावेज में शामिल करने के लिए कहा था.
50 फीसदी वादे पूरे...
सालेह मोहम्मद ने कहा कि सीएम गहलोत ने निर्देश दिए कि आगे घोषणा पत्र के आधार पर काम किया जाए. उन्होंने कहा कि जो घोषणा पत्र में वादे किए थे, उनमें से 50 फीसदी वादे 2 साल के अंदर ही पूरे कर लिए गए हैं. जबकि 30 फीसदी वादे पाइपलाइन में है, जो बहुत जल्द पूरे हो जाएंगे. साथ ही शेष बचे 20 फीसदी वादे जो नियमित हैं, वो होते रहेंगे.
पढ़ें-दो साल तक विवादों में ही उलझी रही सरकार, कभी कुर्सी बचाने में तो कभी विपक्ष से जूझते दिखे गहलोत
मोहम्मद ने कहा कि किसानों के लिए कर्ज माफी और बेरोजगारों को रोजगार के लिए जो वादे हमने सत्ता में आने से पहले किए थे, उन सभी वादों को पूरा किया है. कोरोना काल के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कुशल नेतृत्व के साथ कामकाज किया. इससे राजस्थान की देश भर में चर्चा हुई. भीलवाड़ा मॉडल विश्व पटल पर सबके सामने रखा गया और इसकी तारीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी.