जयपुर. कोरोना काल के बीच भर्ती परीक्षाओं से वंचित रहे युवा के लिए बड़ी राहत भरी खबर है. अब प्रतियोगी परीक्षाओं में अभ्यर्थियों को 2 वर्ष की ऊपरी आयु में छूट (Rajasthan Government Job Age Relaxation) मिलेगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले दिनों इसकी घोषणा की थी, जिसे कैबिनेट सचिवालय ने सरकुलेशन के जरिए प्रस्ताव का अनुमोदन करते हुए राज्यपाल के पास भेज दिया है.
सीएम गहलोत ने दी थी राहत: पिछले दिनों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा था कि कोविड के चलते 2 वर्षों तक नौकरियों के लिए प्रतियोगी परीक्षाएं समय पर आयोजित नहीं हो सकी. इसलिए आगामी प्रतियोगिता क्षणों में अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु सीमा में 2 वर्ष की छूट दी जाएगी. यानी सरकार की ओर से निकाली जाने वाली भर्तियों में अब अभ्यार्थियों को आयु सीमा पूरी होने के बाद भी दो वर्ष का लाभ मिलेगा. सीएम की घोषणा के बाद कैबिनेट सचिवालय ने सरकुलेशन के जरिये फाइल को अनुमोदन किया है.