जयपुर.राजधानी के चौमूं थाना इलाके में हथियारों के दम पर पांच नकाबपोश बदमाशों द्वारा ज्वेलरी शोरूम में की गई डकैती की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस जब बदमाशों को गिरफ्तार करने पहुंची तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर पिस्टल तानकर फायरिंग करने का प्रयास किया. हालांकि, पुलिसकर्मियों ने सूझबूझ से काम लेते हुए बदमाशों पर नियंत्रण पाया और उन्हें धर दबोचा. डकैती की वारदात को अंजाम देने वाली गैंग में शामिल दोनों शातिर बदमाशों को सीकर जिले से गिरफ्तार किया गया है.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा ने बताया, 11 अप्रैल को चौमूं थाना इलाके में बापू बाजार कसाईयों की मोरी में एक ज्वेलरी शोरूम पर पांच नकाबपोश बदमाशों द्वारा डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया. वारदात को सुलझाने के लिए कमिश्नरेट स्पेशल टीम को लगाया गया और लोकल इंटेलिजेंस और अन्य तकनीकी संसाधनों से बदमाशों के सीकर जिले में छिपे होने की बात सामने आई.
यह भी पढ़ें:ब्लाइंड मर्डर के मामले में 12 घंटे के अंदर आरोपी गिरफ्तार
इस पर सीएसटी ने सीकर जिले की डीएसटी के साथ मिलकर फतेहपुर से सुमेर उर्फ वसूली और लक्ष्मणगढ़ से शशांक पांडे को गिरफ्तार किया. आरोपियों से पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त दो पिस्टल, एक देसी कट्टा और कारतूस बरामद किए हैं. जब पुलिस टीम सुमेर उर्फ वसूली को गिरफ्तार करने पहुंची तो उसने पुलिस टीम पर पिस्टल तान फायरिंग करने का प्रयास किया. हालांकि, पुलिस ने समय रहते उसे दबोच लिया.