राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः नशे के लिए स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाश गिरफ्तार - Jaipur Crime News

राजधानी की जवाहर नगर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए सरेराह मोबाइल, पर्स और चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 2 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.

दो बदमाश गिरफ्तार, Rajasthan News
दो बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Aug 29, 2021, 10:51 PM IST

जयपुर.जवाहर नगर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए सरेराह मोबाइल, पर्स और चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 2 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में प्रयुक्त 1 पावर बाइक और साथ ही 13.40 ग्राम स्मैक भी बरामद की है.

पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाशों में रामगंज थाने का एक हिस्ट्रीशीटर भी शामिल है. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई को अंजाम देते हुए चेन स्नैचर सोहेल उर्फ कालू और जुबेर खान उर्फ पिंडारी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी सोहेल रामगंज थाने का हिस्ट्रीशीटर है जो विभिन्न आपराधिक प्रकरणों में वांछित चल रहा है.

यह भी पढ़ेंःCM अशोक गहलोत ने ट्वीट के जरिये किया दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का स्वागत...कहा- विपश्यना के लिए राजस्थान को चुनने का आभार

प्रारंभिक पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि दोनों ही आरोपी नशे के आदी हैं और नशे की पूर्ति के लिए नशे में ही स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देते हैं. इसके साथ ही दोनों आरोपी मादक पदार्थों की तस्करी में भी लिप्त पाए गए हैं. फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस लगातार पूछताछ में जुटी है.

आरोपियों ने पूछताछ में यह बात भी कबूली है कि वारदात को अंजाम देते वक्त सोहेल पावर बाइक चलाता है और जुबेर पीछे बैठकर लोगों के हाथ से मोबाइल, पर्स और चेन स्नैचिंग किया करता है. आरोपियों के पास से स्मैक बरामद हुई है इसलिए पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपियों को गिरफ्तार किया है. चुनार दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है जिसमें अनेक वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details