जयपुर. चीन से फैले कोरोना वायरस को लेकर देश भर में अलर्ट जारी कर दिया है. इसके साथ ही देश के सभी हवाई अड्डों पर भी अलर्ट जारी हैं. ऐसे में शुक्रवार को जयपुर एयरपोर्ट पर कोरोना वायरस के दो संदिग्ध यात्री पाए गए. जानकारी के अनुसार ये दोनों संदिग्ध स्पाइस जेट की फ्लाइट से दुबई से जयपुर पहुंचे, जहां स्क्रीनिंग में इन्हें संदिग्ध मानते हुए इन्हें जयपुर के एसएमएस अस्पताल भेज दिया गया है.
बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट पर कोरोना वायरस के अलर्ट को लेकर मेडिकल टीम भी तैनात है. ऐसे में जयपुर एयरपोर्ट पर आने वाले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है. इसके साथ ही चिकित्सकों और अन्य स्टाफ की संख्या में भी बढ़ोतरी की गई हैं. ऐसे में दो यात्री दुबई से जयपुर पहुंचे और उनके संदिग्ध होने पर उन्हें जयपुर एयरपोर्ट पर आईसोलेट किया गया, इसके बाद एंबुलेंस से एसएमएस अस्पताल भिजवाया दिया गया.