जयपुर. कोटपूतली और प्रागपुरा इनडोर स्टेडियम पर ताले लगने का जो मसला लोकसभा में उठा उसका परिणाम यह रहा कि अब दोनों ही स्टेडियम में लगे ताले खोल दिए गए हैं. जयपुर ग्रामीण भाजपा सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ उनके व भाजपा कार्यकर्ता संघर्ष की जीत बता रहे हैं. क्षेत्रीय युवाओं ने इसके लिए राठौड़ का आभार व्यक्त किया है कि उनके संघर्ष, आंदोलनात्मक रवैये अैर दबाव के चलते गहलोत सरकार को झुकना पड़ा.
इस संबंध में सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि कांग्रेस के एक नेता ने प्रागपुरा के इंडोर स्टेडिय से फेसबुक लाइव कर जनता को भ्रमित करने का प्रयास किया. इस पर सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें ट्रोल करते हुए कहा कि आप जहां पर खडे़ होकर झूठ बोल रहें है वह कर्नल राज्यवर्धन के प्रयासों से मोदी सरकार की ओर से 3 करोड़ रुपये की लागत का विकास कार्य है. आपने अगर क्षेत्र में इस प्रकार का कोई विकास कार्य किया है तो वहां से लाइव करके दिखाइये.
पढ़ें :जमवारामगढ़ हत्याकांड : महिला अपराधों में राजस्थान देश में नंबर वन, सरकार को केवल सत्ता में रहने की चिंता : राज्यवर्धन सिंह राठौड़
राज्यवर्धन सिंह ने आरोप लगाया कि रीट और उसके साथ पिछले एक वर्ष में जो परीक्षाएं हुई हैं, उन सभी में पेपर लीक हुए हैं या फिर बड़ी कमियों के चलते पेपर रद्द करने पडे़. इससे प्रदेश के नौजवानों को काफी (Rajyavardhan Singh Rathore Supporters on Gehlot) नुकसान हुआ है. प्रदेश में नकल गिरोह सक्रिय हुए हैं. उनसे सिर्फ कांग्रेस के मंत्रियों, पदाधिकरियों और कार्यकर्ताओं को ही फायदा हुआ है. राजस्थान के लाखों युवाओं के साथ भर्ती परीक्षाओं में हो रही धांधली हमारे युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के संरक्षण के बिना इतने बड़े पैमाने पर लगातार परीक्षाओं में गड़बड़ी होना संभव नहीं है.
सांसद राठौड़ ने आरोप लगाया कि (Rajyavardhan Singh Rathore Big Statement) गहलोत सरकार ने सत्ता में आने के बाद से ही जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में खेलों के विकास कार्य ठप कर दिए. जिससे युवाओं का शारीरिक और मानसिक विकास अवरूद्ध हुआ है. यही नहीं, कांगेस के कार्यकर्ता क्षेत्र में सांसद की ओर से करवाए जा रहे कार्यों पर भी आपत्ति दर्ज करवाकर विकास कार्य रोकने का प्रयास निरन्तर कर रहें हैं. सांसद कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि युवाओं के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए लोकसभा क्षेत्र में 17 मिनि स्टेडियम, 20 जिम्नेजियम और 3 इंडोर स्टेडियमों का निर्माण करवाया. लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने अनेक प्रकार से विकास कार्यों को बाधित करने का ही काम किया है.