राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ऑपरेशन क्लीन स्वीपः जयपुर में अवैध गांजे के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, एक महिला भी शामिल - Rajasthan Crime News

राजधानी जयपुर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाया जा रहा है. नॉर्थ जिला स्पेशल टीम ने शहर में दो जगह पर अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया.

Operation Clean Sweep in Jaipur, Rajasthan Crime News, जयपुर में ऑपरेशन क्लीन स्वीप
जयपुर में अवैध गांजे के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Jan 9, 2021, 11:56 AM IST

जयपुर. जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाया जा रहा है. नॉर्थ जिला स्पेशल टीम ने शहर में दो जगह पर अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया.

डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम नॉर्थ ने जयपुर के भट्टा बस्ती और माणक चौक थाना इलाके में कार्रवाई को अंजाम दिया. कार्रवाई के दौरान अवैध मादक पदार्थ गांजा और भांग के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया. आरोपियों के कब्जे से करीब 5.5 किलो गांजा और 888 ग्राम भांग बरामद की गई. पुलिस ने एक महिला तस्कर समेत अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया. भट्टा बस्ती थाना इलाके से अवैध गांजे के साथ आरोपी आमना और माणक चौक थाना इलाके से अवैध भांग के साथ आरोपी विनोद गुप्ता को गिरफ्तार किया गया.

यह भी पढ़ेंःप्रवासी पक्षियों के जरिए चित्तौड़गढ़ पहुंचा बर्ड फ्लू, 46 कौऔं सहित 79 पक्षियों की मौत

डीसीपी नॉर्थ देशमुख परिस अनिल के मुताबिक ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत नशे और मादक पदार्थों की सप्लाई और बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एडीसीपी नॉर्थ धर्मेंद्र सागर और एसीपी शास्त्री नगर अतुल साहू के निर्देशन में जिला स्पेशल टीम का गठन किया गया है. पुलिस की स्पेशल टीम ने अवैध मादक पदार्थों की बिक्री करने वालों पर सतत निगरानी रखते हुए भट्टा बस्ती थाना पुलिस के सहयोग से आरोपी आमना को अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं, आरोपी महिला के कब्जे से करीब साढ़े 5 किलो अवैध गांजा बरामद किया गया है.

यह भी पढ़ेंःKBC में छाई कोटा की 'मुस्कान की रसोई'...जहां 5 रुपए में दिया जाता है भोजन

बता दें, कार्रवाई में सहायक उपनिरीक्षक झाबरमल की अहम भूमिका रही. फिलाहाल, आरोपी महिला से गांजा रखने और बेचने के बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस की स्पेशल टीम ने माणक चौक थाना पुलिस के सहयोग से अवैध मादक पदार्थ की बिक्री करने वाले आरोपी विनोद गुप्ता को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 888 ग्राम भांग और एक्टिवा स्कूटी बरामद किया. गिरफ्तार आरोपी से भांग रखने और बेचने के बारे में पूछताछ जारी है. आरोपियों से पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details