राजस्थान

rajasthan

By

Published : Feb 16, 2020, 4:38 PM IST

ETV Bharat / city

जयपुर : 2 तस्कर गिरफ्तार, 1 किलो 450 ग्राम चरस बरामद

जयपुर पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 किलो 450 ग्राम चरस बरामद की है.

Hash smuggling, चरस तस्कर गिरफ्तार
चरस के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

जयपुर. अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त तस्करों के खिलाफ एसओजी की कार्रवाई लगातार जारी है. एसओजी ने शनिवार देर रात को राजधानी के आमेर थाना इलाके में कुंडा चेक पोस्ट से पहले जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर कार्रवााई की और चरस के साथ दो तस्करों को दबोचा है.

चरस के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

एसओजी द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों तस्कर जयपुर और उसके आसपास के इलाके में चरस की सप्लाई करने के लिए आ रहे थे. ऐसे में दोनों तस्करों से एसओजी मुख्यालय में पूछताछ जारी है.

एसओजी को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी, कि हिमाचल प्रदेश से चरस की तस्करी कर जयपुर शहर और उसके आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई करने के लिए लाया जा रहा है. जिस पर स्पेशल टीम का गठन कर जयपुर-दिल्ली हाईवे पर नाकाबंदी की गई और नाकाबंदी के दौरान आमेर के कुंडा चेक पोस्ट से पहले एसओजी टीम ने दो तस्करों को दबोचा.

पढ़ें:दुल्हन की जगह केजरीवाल से 'प्यार' का इजहार, जोधपुर के दूल्हे ने शादी के कार्ड पर छपवाया 'आई लव केजरीवाल'

एसओजी ने अंकुश सिंह और उपेंद्र ठागरिया को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से 1 किलो 450 ग्राम चरस बरामद की गई है. पुलिस यह पूछताछ कर रही है, कि जयपुर में चरस की सप्लाई किन-किन क्षेत्रों में और किन-किन लोगों को की जानी थी. इसके साथ ही तस्करी में शामिल दूसरे लोगों के बारे में जानकारी जुटाकर उन्हें भी गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details