जयपुर. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन स्वीप लगातार जारी है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने ड्रग माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गांजा की तस्करी के मामले में मुरलीपुरा निवासी प्रेम कुमार यादव और बंटी मालावत को गिरफ्तार किया है. वहीं आरोपियों के कब्जे से 9 किलो 750 ग्राम गांजा बरामद किया गया है. साथ ही एक स्कूटी और 23,580 रुपए नगदी जब्त की गई है.
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए 437 प्रकरण दर्ज कर 564 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव के मुताबिक ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत नशीले और मादक पदार्थों की सप्लाई और बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजयपाल लांबा, डीसीपी क्राइम योगेश यादव, एडीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी के निर्देशन में सीएसटी टीम गठित की गई है. सीएसटी टीम के हेड कांस्टेबल पवन का जिला और कांस्टेबल अनिल कुमार को सूचना मिली थी कि मुरलीपुरा इलाके में बंटी मालावत अवैध मादक पदार्थ गांजे की दूसरे राज्यों से तस्करी करवाकर खुद जयपुर में गांजा की सप्लाई कर रहा है.