जयपुर. राजधानी में अपराध पर लगाम लगाने की लिए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से ऑपरेशन क्लीन स्वीप लगातार जारी है. अभियान के तहत अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. मानसरोवर थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें:धौलपुरः इनामी बदमाश श्याम तिवारी गिरफ्तार, लंबे समय से था फरार
पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी जाहिद हुसैन और विक्रम मेरूठा हैं. आरोपियों के कब्जे से 40 ग्राम स्मैक बरामद की गई है. इसके साथ ही मादक पदार्थों को बेचकर मिले 1.80 लाख रुपए और एक लग्जरी कार भी पुलिस ने जब्त की है. स्मैक की नाप-तोल करने के उपयोग में लिया गया कांटा भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस की जांच में सामने आया है, कि आरोपी कोटा से मादक पदार्थ लाकर जयपुर में बेचते थे. जयपुर में पुडिया के माध्यम से मादक पदार्थों की सप्लाई करते थे. तस्करों ने कुछ दिन पहले भी बड़ी मात्रा में मादक पदार्थों को जयपुर में खपाया था. पूछताछ में आरोपियों से पुलिस को नशे के कारोबार से जुड़े कई अहम खुलासे होने की संभावना है.
पांच शातिर चोर गिरफ्तार
राजधानी जयपुर के मालपुरा गेट थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी इमरान खान, वाहिद अली, फरमान, मोहम्मद अख्तर और अनवर हुसैन हैं. आरोपी सांगानेर इलाके में किराए का मकान लेकर रह रहे थे. आरोपियों ने एक फैक्ट्री से लाखों रुपए का कपड़ा चोरी किया था. जिस संबंध में पीड़ित सूरज नारायण ने चोरी का मामला दर्ज करवाया था. आरोपी ताला तोड़कर वैन में कपड़े भरकर लेकर गए थे और उन कपड़ों को औने-पौने दामों में बेच दिया. सीसीटीवी फुटेज से पुलिस ने आरोपियों की पहचान की और गिरफ्तारी के बाद आरोपियों के पास से चुराया हुआ कपड़ा भी बरामद हुआ है. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने एक दर्जन से ज्यादा चोरी की वारदातें कबूली हैं. पकड़े गए आरोपी गोदाम और दुकानों में चोरी की वारदातें करते थे.