जयपुर. जयपुर पुलिस की कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 20 क्विंटल अवैध मादक पदार्थ गांजे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. कमिश्नरेट स्पेशल टीम को ये सूचना मिली थी कि बड़ी तादाद में उड़ीसा से गांजा तस्करी कर राजस्थान लाया जा रहा है. जिस पर तस्करों के रूट को वेरीफाई किया गया और टीम के सदस्यों को उत्तर प्रदेश के कानपुर भेजा गया. जैसे ही तस्कर कानपुर से मादक पदार्थ लेकर निकले वैसे ही कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने तस्करों का पीछा करना शुरू कर दिया.
तस्कर जैसे ही नागौर के डीडवाना में पहुंचे वैसे ही पुलिस टीम ने तस्करों को बस ट्रक में भरा हुआ 20 क्विंटल गांजा बरामद किया. पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए उड़ीसा से ट्रक में अवैध रूप से गांजे की तस्करी कर डीडवाना लाने वाले तस्कर चंदन सिंह राजपूत को गिरफ्तार कर लिया. वहीं आरोपी से हुई पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ कि गांजे की सप्लाई तुलसीराम नाथ नामक व्यक्ति को की जानी है. जिस पर पुलिस टीम ने तुलसीराम को भी गिरफ्तार किया है.
फिलहाल इस पूरे प्रकरण में पुलिस की कार्रवाई जारी है. तस्कर 1700 किलोमीटर दूर से गांजा तस्करी कर राजस्थान में सप्लाई करने का काम किया करता है. आरोपी की ओर से और किन-किन शहरों में मादक पदार्थ सप्लाई किए गए हैं इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.