राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

स्मैक तस्करी के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, 64.06 ग्राम Smack बरामद - Kalvad News

जयपुर में डीएसटी नॉर्थ टीम और ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने ड्रग माफियाओं के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई करते हुए 48.38 ग्राम स्मैक बरामद की है. वहीं जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर 15.68 ग्राम स्मैक बरामद की है.

स्मैक तस्करी  64.06 ग्राम Smack बरामद  jaipur latest news  कालवाड़ न्यूज  अवैध मादक पदार्थ  क्राइम इन जयपुर  crime in jaipur  Kalvad News  illicit drugs
स्मैक तस्करी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 4, 2021, 8:05 PM IST

जयपुर.राजधानी में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाया जा रहा है. जयपुर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ स्मैक तस्करी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुल 64.06 ग्राम स्मैक बरामद की है.

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने आरोपी विशाल उर्फ बिट्टू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 15.68 ग्राम स्मैक और एक स्कूटी बरामद की है. डीसीपी क्राइम दिगंत आनंद के मुताबिक, ऑपरेशन क्लीन स्वीप में अब तक 697 प्रकरण दर्ज कर 893 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. एडिशनल डीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी के निर्देशन में सहायक उप निरीक्षक दीपक त्यागी के नेतृत्व में शास्त्री नगर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए आरोपी विशाल और पर बिट्टू को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से स्मैक बरामद की है. स्मैक तस्करी के उपयोग में ली गई स्कूटी को भी जब्त किया गया है.

यह भी पढ़ें:Big Action: 4 करोड़ की कीमत का चार टन डोडा चूरा जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार

आरोपी से पूछताछ में सामने आया है, जयपुर शहर में मादक पदार्थ स्मैक सप्लाई छोटी-छोटी पुड़िया में पैकिंग कर के एक्टिवा स्कूटी से शास्त्री नगर और अन्य आसपास के इलाकों में सप्लाई करता है. स्वयं भी मादक पदार्थ इसमें का नशा करता है. आरोपी ने स्मैक को खोनागोरियां इलाके से 50 हजार में लाना बताया है, जिसको प्रति ग्राम 3,000 में बेचना बताया है. आरोपी विशाल उर्फ बिट्टू के खिलाफ शास्त्री नगर, कोतवाली, करधनी समेत अन्य इलाकों में चोरी, लूट, मारपीट और आर्म्स एक्ट के समेत करीब 7 आपराधिक मामले दर्ज हैं. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.

यह भी पढ़ें:अलवर: छात्रावास में हुए चोरी के मामले में 3 लोग गिरफ्तार, तीन नाबालिग निरुद्ध

वहीं दूसरी तरफ डीएसटी नॉर्थ और ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 48.38 ग्राम स्मैक के साथ आरोपी मोहम्मद सलाम को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से स्मैक बिक्री से प्राप्त 55,300 रुपये नगदी भी बरामद की गई है. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख और एडिशनल डीसीपी सुमित गुप्ता के निर्देशन में एसीपी आमेर सौरभ तिवारी और डीएसटी प्रभारी जय प्रकाश पूनिया के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि सलाम नाम का व्यक्ति ब्रह्मपुरी थाना इलाके में सड़वा क्षेत्र में रहता है, जिसके खिलाफ पहले से भी कई अपराधिक मामले दर्ज हैं, जो काफी मात्रा में स्मैक बेचता है.

यह भी पढ़ें:रामगढ़ तहसीलदार का रीडर 50 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

पुलिस ने सूचना संकलन करते हुए स्पेशल टीम का गठन किया और आरोपी मोहम्मद सलाम को स्मैक के साथ दबोच लिया. आरोपी के कब्जे से 48.38 ग्राम स्मैक बरामद हुई है और 55,300 नकदी भी बरामद की गई है. आरोपी से पूछताछ में सामने आया है, अपनी स्वयं की कार से जयपुर के विभिन्न इलाकों में स्मैक सप्लाई करता है. आरोपी के पास मिले रुपयों के बारे में बताया गया है कि पहले ही 18 से 20 ग्राम स्मैक बेचकर रुपए प्राप्त किए हैं. आरोपी कहां-कहां पर स्मैक सप्लाई कर चुका है और किन लोगों से स्मैक लेकर आया था, इस मामले को लेकर भी पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें:डूंगरपुर: पशुक्रूरता में 2 पिकअप पकड़ी, 8 गोवंश को मुक्त करवाया

21 किलो 500 ग्राम गांजे के पौधे बरामद

राजधानी जयपुर की ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने 21 किलो 500 ग्राम गांजे के पौधे बरामद किया है. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के मुताबिक जयसिंहपुरा खोर में गांजे की खेती होने के संबंध में सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस ने स्पेशल टीम का गठन किया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राहुल सैनी और बाबूलाल सैनी के खेत से गांजे के पौधे बरामद किए हैं, जिनका वजन 21 किलो 500 ग्राम है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

एचपीसीएल डीजल चोरी मामले में जांच

जयपुर पश्चिम डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा शुक्रवार को अचानक कालवाड़ थाना पहुंचे. झोटवाड़ा एसीपी हरिशंकर शर्मा ने बताया, कालवाड़ थाना क्षेत्र में पिछले चार दिन पूर्व एचपीसीएल डीजल पाइप लाइन में चोरी करने के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, जिनमें कालवाड़ थानाधिकारी गुरुदत्त सैनी झोटवाड़ा एसीपी हरिशंकर शर्मा ने कड़ी पूछताछ में एचपीसीएल डीजल पाइप लाइन में चोरी करने के मामले में मुख्य सरगनाओं में कौन-कौन आरोपी शामिल थे. उसी मामले में जयपुर पश्चिम डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा कालवाड़ थाने पहुंचे. वहीं जल्द ही मुख्य सरगनाओं तक पहुंचने की संभावना है. डीजल चोरी के मामले अन्य कितने आरोपी शामिल हैं, इसकी जानकारी कालवाड़ पुलिस जुटा रही है.

यह भी पढ़ें:आत्महत्या की आशंका में खाप पंचायत ने परिवार का किया सामाजिक बहिष्कार, 5 लाख का अर्थदंड

आखिर इतना बड़ा डीजल चोरी का मामला कालवाड़ थाना क्षेत्र में चल रहा था पर इसकी खबर न कालवाड़ पुलिस को लगी न ही उच्च अधिकारियों को. आखिरकार डीजल चोरी का मामला किसकी देखरेख में चल रहा था, इस पर भी सवालिया निशान उठ रहा है. झोटवाड़ा एसीपी हरिशंकर शर्मा की सतर्कता से इस मामले का भांडाफोड़ हुआ था. जल्द ही एचपीसीएल डीजल पाइप लाइन में बड़ा खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details