जयपुर. एसओजी ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जिसमें जाली नोटों के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर, एक बाल अपचारी को निरुद्ध कर दिया है. बता दें कि एसओजी मुख्यालय पर एक मुखबिर ने सूचना दी कि राजधानी के बस्सी थाना इलाके में जाली नोटों की तस्करी की जा रही है.
सूचना पर मुख्यालय की ओर से एक टीम बस्सी थाना इलाके में भेजी गई. जहां पर टीम ने कार्रवाई करते हुए लाखों रुपए की भारतीय मुद्रा के नकली नोट के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया. साथ ही एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया. इसके अलावा टीम ने बस्सी के बेनाड़ा रोड स्थित श्रीजी स्टैंड के पास जाली नोटों की तस्करी करते हुए सरदार सिंह गुर्जर और सुरेंद्र कुमार गुर्जर को गिरफ्तार किया.
एसओजी ने लाखों रुपयों के जाली नोटों के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार पढ़ें:9 क्विंटल गांजा मामले में पुलिस ने अबतक 7 तस्करों को किया गिरफ्तार
बता दें कि आरोपियों के पास से भारतीय मुद्रा के 100 और 200 रुपए के 3 लाख 28 हजार 300 रुपए के जाली नोट बरामद किए. आरोपियों से की गई पूछताछ में पता चला कि नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया गया सरदार सिंह गुर्जर जगन्नाथ पुरी स्थित अरावली कॉलेज के पास एक कमरे में कंप्यूटर और स्कैनर की मदद से नकली नोट छाप रहा था. एसओजी टीम ने कमरे से कंप्यूटर, स्कैनर, प्रिंटर और अन्य कागजात बरामद किए. आरोपियों ने बताया कि वह जाली नोट जयपुर के आसपास के इलाकों में चला रहे हैं. फिलहाल प्रकरण के बारे में आरोपियों से पूछताछ जारी है.