राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: 10 ग्राम स्मैक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, इलेक्ट्रॉनिक कांटा भी बरामद - two smuggler arrested with smack

जयपुर की आमेर थाना पुलिस ने 10 ग्राम स्मैक के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से इलेक्ट्रॉनिक कांटा भी बरामद हुआ है. वहीं, दूसरी कार्रवाई में मालवीय नगर थाना पुलिस ने 3 मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया.

Jaipur police,  two smuggler arrested in jaipur
10 ग्राम स्मैक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 1, 2020, 4:58 AM IST

जयपुर.राजधानी में आए दिन अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से ऑपरेशन क्लीन स्वीप भी चलाया जा रहा है. आमेर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने सलमान और रिजवान को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें:बारां: पिता का पुलिस पर आरोप, दो नाबालिग बेटियों के साथ दुष्कर्म मामले में नहीं की कार्रवाई...

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 10 ग्राम स्मैक के साथ स्कूटी और इलेक्ट्रॉनिक कांटा भी बरामद किया. जयपुर पुलिस ऑपरेशन क्लीन स्वीप में अब तक 378 मामले दर्ज कर 488 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि स्मैक को अपनी स्कूटी पर घूमते फिरते ही ग्राहकों को बेचते हैं. 1 ग्राम, 2 ग्राम की मात्रा में मांग के अनुसार हाथों-हाथ इलेक्ट्रॉनिक कांटे से तोलकर बेचते हैं.

तीन स्नैचर गिरफ्तार

मालवीय नगर थाना पुलिस ने मोबाइल स्नैचिंग के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों ने मालवीय नगर थाना इलाके में राह चलती महिला से झपट्टा मारकर मोबाइल स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया था. महिला फोन पर बात करते हुए सड़क से जा रही थी इस दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक अचानक आए और झपट्टा मारकर महिला के हाथ से मोबाइल छीन कर भाग गए.

महिला ने मालवीय नगर थाने में मामला दर्ज करवाया पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी कैलाश चंद, महेश और भूरिया हैं. पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड को भी खंगाले जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details