जयपुर.राजधानी में आए दिन अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से ऑपरेशन क्लीन स्वीप भी चलाया जा रहा है. आमेर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने सलमान और रिजवान को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें:बारां: पिता का पुलिस पर आरोप, दो नाबालिग बेटियों के साथ दुष्कर्म मामले में नहीं की कार्रवाई...
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 10 ग्राम स्मैक के साथ स्कूटी और इलेक्ट्रॉनिक कांटा भी बरामद किया. जयपुर पुलिस ऑपरेशन क्लीन स्वीप में अब तक 378 मामले दर्ज कर 488 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि स्मैक को अपनी स्कूटी पर घूमते फिरते ही ग्राहकों को बेचते हैं. 1 ग्राम, 2 ग्राम की मात्रा में मांग के अनुसार हाथों-हाथ इलेक्ट्रॉनिक कांटे से तोलकर बेचते हैं.