राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ऑपरेशन क्लीन स्वीप : दो तस्कर 11 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार

जयपुर की माणक चौक थाना पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए दो स्मैक सप्लायर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1.55 लाख रुपये नकदी स्मैक बिक्री राशि बरामद की है. साथ ही 11 ग्राम स्मैक भी बरामद की गई है.

jaipur police, जयपुर पुलिस

By

Published : Nov 2, 2019, 11:53 PM IST

जयपुर. राजधानी में पुलिस का ऑपरेशन क्लीन स्वीप लगातार जारी है. इसी के तहत माणक चौक थाना पुलिस ने शनिवार को स्मैक सप्लायर सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1.55 लाख रुपये नकदी स्मैक बिक्री राशि बरामद की है. इसके साथ ही आरोपियों के कब्जे से स्मैक सप्लाई में उपयोग ली जाने वाली मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है.

पुलिस ने स्मैक सप्लायर सहित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार ने बताया कि ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत माणक चौक पुलिस ने स्मैक सप्लायर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले में अफसार उर्फ आधा किलो और अख्तर रज्जा को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 11 ग्राम स्मैक बरामद की गई है.

यह भी पढ़ें : कार्तिक में कैसा ये मौसम : जैसलमेर में गिरे चने के आकार के ओले और बाड़मेर-बीकानेर में बूंदाबांदी

बता दें कि नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे इस अभियान में पुलिस ने डीसीपी राजीव पचार, एडीसीपी सुमित गुप्ता और एसीपी अशोक चौहान के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन कर स्मैक सप्लायर्स को पकड़ने में सफलता हासिल की है.

वहीं आरोपी अफसार से पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि जयपुर शहर के विभिन्न इलाकों में स्मैक सप्लाई की जा रही है. उसके दूसरे साथी अख्तर रज्जा के बारे में भी उसने जानकारी दी, जिसपर पुलिस ने मौके पर दबिश देकर दूसरे आरोपी अख्तर रज्जा को भी स्मैक पीते हुए गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ेंःजांच आयोग की रिपोर्ट पर सरकार कार्रवाई करने को बाध्य नहींः महाधिवक्ता

साथ ही आरोपी के कब्जे से पीने की सामग्री और उपकरण भी बरामद किए गए हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है कि स्मैक सप्लाई करने में और कौन-कौन लोग शामिल है. बता दें कि इससे पहले माणक चौक थाना पुलिस ने स्मैक सप्लायर मोहसिन उर्फ गांधी को भी गिरफ्तार किया था. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details