जयपुर.राजधानी के शिप्रापथ थाना क्षेत्र में 25 अगस्त को एक एजेंट के सिर पर लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर 8 लाख रुपए से भरा हुआ बैग लूटने की वारदात को अंजाम दिया गया था. इस मामले में कार्रवाई करते हुए भरतपुर से दो बदमाशों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने के बाद उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है. इस दौरान दो अन्य लोगों के नाम भी सामने आए हैं, जिनकी तलाश में पुलिस की टीम दबिश की कार्रवाई कर रही है.
लूट करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार शिप्रापथ थाना अधिकारी खलील अहमद खिलजी ने बताया कि 8 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाश विष्णु प्रजापत और उमा शंकर योगी उर्फ भोला को भरतपुर से गिरफ्तार किया गया है. इन आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त 1 बाइक भी बरामद की गई है. पूछताछ में 5 दिन रेकी करने के बाद लूट की वारदात को अंजाम देने की बात आरोपियों ने कबूल की है.
पढ़ें-जयपुर: 4 वाहन चोर गिरफ्तार, 14 बाइक बरामद
बता दें कि आरोपी विष्णु प्रजापत ग्रेजुएशन कर रहा है और उमाशंकर योगी एक फैक्ट्री में काम करता है. आरोपी उमाशंकर को यह बात पता थी कि पीड़ित राजू उर्फ योगेश माहेश्वरी डेयरी से कैश कलेक्ट करने का काम करता है. इस पर आरोपी उमाशंकर ने ही अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लूट की इस वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग की.
वहीं, पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों आरोपियों का पूर्व में कोई भी आपराधिक रिकॉर्ड नहीं रहा है. इस पूरे प्रकरण में दो अन्य लोग भी शामिल थे, जो कि फिलहाल फरार चल रहे हैं. लूटी गई राशि भी फरार चल रहे आरोपियों के पास ही है, जिसके चलते दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की अनेक टीम भरतपुर और उसके आसपास के क्षेत्र में दबिश की कार्रवाई को अंजाम दे रही है.